रेहरा बाजार  बलरामपुर 
गुरूवार को मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्या ने विकास खण्ड परिसर में बने सभागार व खण्ड विकास अधिकारी के चैंबर का  कायाकल्प के बाद बैदिक मंत्रोचार के बीच फीता काटकर उद्घाटन किया। 
 ग्राम पंचायत भैरवा में मनरेगा योजना से चल रहे चकरोट पर मिट्टी पटाई का स्थलीय जाँच किया गया है जिले के सभागार में सभी नौ खण्ड विकास खण्ड अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक कर विकास कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। 
विकास खण्ड रेहरा बाजार के  सभागार व बीडीओ चेम्वर का कायाकल्प होने के बाद आज इसका उद्घाटन किया गया है। 
   बीडीओ चैंबर व सभागार को पंचम बित्त योजना अन्तर्गत 7 लाख 61 हजार की लागत से हाईटेक वनाया गया है,जिसमें वाई फाई,ए सी ,प्रोजेक्टर ,कान्फ्रेंस टेवुल, प्रत्येक टेवल पर हाईटेक माइक, साउंड, बी आई पी चेयर,आदि का बंदोबस्त का सुविधा किया गया है। इस मौके पर प्रमुख पंकज सिंह चौहान,डी डी ओ गिरीश चन्द्र पाठक, परियोजना निदेशक चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, डी सी मनरेगा सतीश कुमार पाठक, बी डी‌ ओ सुमित कुमार सिंह , प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर उत्कर्ष मिश्रा ,सहित जिले के सभी खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे ।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने