औरैया // केन्द्र सरकार द्वारा हिट एन्ड रन कानून मे संसोधन कर वाहन चालकों पर भारी जुर्माना और सजा का प्रावधान पर हड़ताल के चलते गेल इंडिया के पाता प्लांट की पार्किंग एवं गेट के सामने ट्रक चालक अपने ट्रक लेकर खड़े हैं प्लास्टिक दाना और गैस लोड करने के लिए प्लांट से खबर की जा रही है, लेकिन चालक अंदर जाकर माल लोड करने को तैयार नहीं है वहीं तमाम चालक ट्रक खड़ा करके अपने घर चले गए हैं जबकि बहुत से अभी रुके हैं,प्लांट में तमाम ट्रक रोज लोडिंग के लिए आते थे, लेकिन नव वर्ष के पहले दिन एक भी ट्रक प्लांट पार्किंग में नहीं आया ट्रक चालकों ने बताया कि हड़ताल के कारण ऐसा हो रहा है ,चालक मुहम्मद अहमद निवासी जिला फतेहपुर, रहीश निवासी भोगनीपुर, कानपुर निवासी यूनिस जो प्लास्टिक दाना लोड करने के लिए आए थे उनका कहना है कि हड़ताल के चलते वे गाड़ी लोड नहीं कर रहे हैं, वही एलपीजी गेट पर नेफ्ता, एम एफ ओ गैस लोड करने के लिए अपने ट्रक लेकर आए चालक देवरिया निवासी तेजवीर सिंह, तनवीर खान जिला बस्ती, कल्लू, गिर्राज, बब्बू सिंह, जय प्रकाश, सुरेंद्र यादव, जीतू आदि ने बताया कि आठ दिन से वे अपने ट्रक लेकर गेट के पास खड़े है हड़ताल के कारण वे गैस लोड नहीं कर रहे है जब तक कानून मे हुए यह संशोधन वापस नहीं लिया जाता हड़ताल जारी रखेंगे क्योंकि चालक इतना पैसा कहां से देंगे इतना पैसा होने पर वे ट्रक क्यों चलाएंगे कोई काम करके घर पर ही रहेंगे चालक को सजा हो जाने पर उसके घर का खर्च कौन चलाएगा।
औरैया :- हड़ताल के चलते प्लांट से दाना और एलपीजी गैस नहीं लोड कर रहे चालक।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know