नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि अनूप चन्द गुप्ता ने शुक्रवार को सभी सभासदों के साथ देर रात तक व शनिवार को सुबह होते ही रैन बसेरा का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने वहां पर तैनात कर्मचारियों को एक जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए बताया कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए बाहर से आने वाले सभी यात्रियों एवं राहगीरों के लिए रैन बसेरा बनाया गया है। निरीक्षण के दौरान पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सभी कर्मियों को रैन बसेरों के बाहर अलाव जलवाने तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि रैन बसेरा में चारपाई, गद्दा, रजाई, चादर, शुद्ध पेयजल, स्नान गृह,शौचालय सहित अन्य व्यवस्था की गई है। महिलाओं के लिए भी उसी रैन बसेरा में अलग व्यवस्था की गई है। अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चन्द गुप्ता ने बताया की ठण्ड का प्रकोप चरम पर है। ऐसे में जरूरत के हिसाब से नगर क्षेत्र में महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग रैन बसेरा का इंतजाम किया गया है। ताकि जरूरतमंद को रात गुजारने के लिए किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। कस्बे में विभिन्न चौराहों, बाजारों व जरूरत की जगहों पर अलाव की व्यवस्था भी की गई है। संचालित रैन बसेरा की देखभाल के लिए कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं।
निरीक्षण के दौरान सभासद दुर्गा प्रसाद, आयुष जायसवाल, बबलू श्रीवास्तव, अनूप मोदनवाल, प्रमोद कुमार गुप्ता, दीपक गुप्ता, रुपेश कुमार गुप्ता सहित नगरपालिका कर्मचारी व सभासद गण मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know