औरैया // कंचौसी मोड़ के समीप प्लास्टिक सिटी में भूखंड आवंटियों ने प्लास्टिक सिटी में मूलभूत सुविधाओं को जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए अधिकारियों के समक्ष मांगे रखीं। यूपीसीडा, पीडब्ल्यूडी एवं बिजली विभाग के अधिकारी यहां स्थलीय निरीक्षण के लिए पहुंचे थे,मंगलवार को लखनपुर स्थित प्लास्टिक सिटी में पहुंचे यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक कानपुर मंसूर कटिहार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अभिषेक यादव, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड औरैया लेखराज सिंह के समक्ष भूखंड आवंटियों ने समस्याएं रखीं। बताया कि समस्याओं का समाधान होने पर भूखंड आवंटी अपने अपने उद्योग लगाने के लिए तैयार हैं भूखंड आवंटित कराने वाले अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के प्रदेश संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ सुशील दुबे ने बताया कि प्लास्टिक सिटी की सड़कों में गड्ढे हो गए हैं,इन्हें ठीक कराया जाए। कई स्थानों पर सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। बिजली आपूर्ति के लिए आवश्यक इंतजाम किए जाएं अभी बिजली के तार कई स्थानों पर कटे पड़े हैं प्लास्टिक सिटी में प्रत्येक ब्लाक को चिन्हित करने के लिए बोर्ड लगाए जाएं ताकि यहां पर जल्द से जल्द उद्योगों की स्थापना के कार्य शुरू हो सकें अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द काम पूरा कराएं जाएंगे धीरज शुक्ला, किशन विश्नोई समेत कई प्लांट आवंटीगण मौजूद रहे।
औरैया :- प्लास्टिक सिटी के भूखंड आवंटियों ने मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त करने की मांग उठाई।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know