जौनपुर। ग्रामीणों को चंदा के सपने नुक्कन नाटक के माध्यम से किया गया जागरूक
जौनपुर। तहसील मछलीशहर अंतर्गत ग्राम बिशुनपुर बराहता में आज किशोरियों और महिलाओ के सशक्तिकरण के मुद्दे पर काम करने वाली संस्था जन विकास संस्थान द्वारा संचालित उड़ान परियोजना के अंतर्गत रंगमंच "चंदा के सपने" का मंचन के माध्यम से मछलीशहर ब्लॉक के करौदी ग्राम पंचायत में व जगदीशपुर में जागरूक किया गया।
रागमंच टीम द्वारा नुक्कड नाटक के द्वारा किशोरियों के शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा की सेवाओं तक बिना किसी भेदभाव के पहुंच एवं बाल विवाह रोकथाम के मुद्दे पर समुदाय को जागरूक एवं संवेदित किया गया।
नुक्कन नाटक का नेतृत्व कर रही जन विकास संस्थान की कम्यूनिटी डेवलपर्स सुनीता मौर्य ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा यह नुक्कन नाटक मछलीशहर में संचालित उड़ान परियोजना के 24 पंचायतों में दिखाया जाना है। जिसका उद्देश्य समुदाय में किशोरी अधिकारों के बारे में जागरूकता फैलाना एवं लंबे समय से चल रही बाल विवाह प्रथा को रोकना है। ताकि हाशिए पर रहने वाली लड़कियों के सपने पूरे हो सके और वह बिना किसी भेदभाव के अपने संवैधानिक अधिकारों को प्राप्त कर आगे बढ़ कर मुकाम हासिल करें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know