भारतीय सेवा दिवस एवं मकर संक्रांति के उपलक्ष में कमला दयाल फाउंडेशन एवं इंस्टीट्यूट आफ आर्ट एंड कल्चर के द्वारा मनकामेश्वर मंदिर पर शहीदों को नमन करते हुए तहरी भोज , पुष्पांजलि एवं हस्ताक्षर अभियान
हमें नवयुवा पीढ़ी को असली नायकों के बारे में बताना होगा - रंजीत सिंह
लखनऊ। भारतीय सेवा दिवस एवं मकर संक्रांति के उपलक्ष में कमला दयाल फाउंडेशन एवं इंस्टीट्यूट आफ आर्ट एंड कल्चर के द्वारा मनकामेश्वर मंदिर पर शहीदों को नमन करते हुए तहरी भोज पुष्पांजलि एवं हस्ताक्षर अभियान किया गया । वरिष्ठ पार्षद रणजीत सिंह, वरिष्ठ पत्रकार श्रीश सिंह, आलोक कुमार रस्तोगी के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ शहीदों को पुष्पांजलि एवं शहीदों के नाम संदेश लिखकर किया गया । कार्यक्रम में लोक कलाकार आरती वर्मा, धीरेंद्र प्रताप, संजीव गुप्ता,ललितेश् सिंह, दीपंकर ,विष्णु पांडे, इंद्रजीत सिंह, मोहित शुक्ला आदि लोगों ने पुष्पांजलि देकर शहीदों को नमन किया ।
जिसमें पार्षद रणजीत सिंह के द्वारा लोगों को संदेश देते हुए कहा गया की बॉलीवुड के नायकों की जगह हमें नवयुवा पीढ़ी को असली नायकों के बारे में बताना होगा वास्तव में राष्ट्र रक्षा कर रहे सैनिक ही हमारे असली नायक हैं । आरती वर्मा ने कहा ने कहा की धर्म की रक्षा के लिए जहां संतों का योगदान है वहां राष्ट्र की रक्षा के लिए सैनिकों की योगदान को बुलाया नहीं जा सकता इसीलिए संतों के समान ही सैनिकों का सम्मान वंदन अभिनंदन होना चाहिए।
वरिष्ठ पत्रकार श्रीश सिंह ने कहा ने कहा कि भारतीय सेना किसी भी सुरक्षा खतरा का मुकाबला करने के लिए अटूट संकल्प और प्रतिबद्धता के साथ तैयार है। सेना का हर एक जवान सुरक्षा की दृष्टि से देश के लिए किसी भी खतरे का मुकाबला करने के लिए एक अटूट संकल्प के साथ पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। चित्रकार संजीव गुप्ता ने कहा सेना दिवस पर, हम अपने सैन्यकर्मियों के असाधारण साहस, अटूट प्रतिबद्धता और बलिदान का सम्मान करते हैं। हमारे राष्ट्र की रक्षा करने और हमारी संप्रभुता को बनाए रखने में उनका अथक समर्पण उनकी बहादुरी का प्रमाण है वे ताकत और प्रतिरोध क्षमता के स्तंभ हैं। मंदिर पर आने वाले बड़ी संख्या के श्रद्धालुओं ने खिचड़ी भोज के साथ ही साथ शहीदों को पुष्पांजलि देकर नमन किया ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know