संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही:-भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम के आह्वान पर सिरोही सहित देश भर मे 567 जिलों में ईवीएम के स्थान पर बैलेट पेपर से चुनाव कराने हेतु जिला मुख्यालय पर बहुजन क्रांति मोर्चा एवम भारत मुक्ति मोर्चा जिला संयोजक एडवोकेट सुंदरलाल मोसलपुरिया के नेतृत्व में पांच जनवरी को ज्ञापन और दस जनवरी को धरना प्रदर्शन के बाद 16 जनवरी 2024 को नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय पर रैली निकाली गई । रैली के समापन उपरांत जिला कलक्टर को राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
जिला संयोजक बहुजन क्रांति मोर्चा एवम भारत मुक्ति मोर्चा एडवोकेट सुंदरलाल मोसलपुरिया ने बताया कि भारत में लोकतंत्र बचाने के लिए तथा स्वतंत्र,निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव करवाने हेतु ईवीएम मशीन को हटाकर बैलट पेपर से चुनाव करवाया जाए ताकि भारत में आम जनता का लोकतंत्र पर विश्वास बना रहे। ऐसा करने के लिए चुनाव आयोग को बाध्य किया जाए यदि चुनाव आयोग के द्वारा ऐसा नहीं किया गया तो लोकतंत्र बचाने के लिए भारत मुक्ति मोर्चा के बैनर तले ईवीएम के विरोध में, आने वाले समय में आंदोलन को और ज्यादा गतिशील,व्यापक और तीव्र बनाया जाएगा । उन्होंने आगे बताया की अभी पांच राज्यों में चुनाव संपन्न हुए उसमे पंद्रह हजार शिकायते चुनाव आयोग के समक्ष पहुंची लेकिन चुनाव आयोग तानाशाही करते हुए एक भी शिकायत का जवाब नही दे रहा है। 8 अक्टूबर 2013 के अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने भी माना है की केवल ईवीएम मशीन से फ्री,फेयर और ट्रांसपेरेंट चुनाव नही हो सकता इसलिए वीवीपीएटी मशीन लगाया जाए और उससे निकलने वाली पर्चियों की शत प्रतिशत गिनती की जाए। चुनाव आयोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले को दरकिनार करते हुए अपनी मनमानी कर रहा है इसलिए उसका यह कृत्य संविधान विरोधी हैं। ईवीएम मशीन से सरकार बनने के कारण आज देश में लेटरल एंट्री से आईएएस बन रहे है, कोलेजियम सिस्टम के माध्यम से जज बन रहे है, पिछड़े वर्ग की जातिगत जनगणना नही हो रही, आदिवासियो को जल जंगल और जमीन से खदेड़ा जा रहा है, शिक्षा और स्वास्थ्य का निजीकरण हो रहा है और संविधान के मूलभूत ढांचे पर प्रहार किया जा रहा है उपरोक्त सभी समस्याओं की जड़ ईवीएम से चुनाव में हो रही गड़बड़ी वजह से है आगामी 31 जनवरी को ईवीएम के विरोध में चौथे चरण में दिल्ली में चुनाव आयोग के मुख्यालय पर देश भर के लोगो द्वारा विशाल महारैली कर चुनाव आयोग का घैराव किया जाएगा।
सिरोही जिला मुख्यालय पर रैली व ज्ञापन के दौरान कई संगठनों के पदाधिकारियों ने समर्थन दिया जिला संयोजक बहुजन क्रांति मोर्चा एडवोकेट सुंदरलाल मौसलपुरिया, एडवोकेट राम लाल राणा, एडवोकेट यस सापेला देवाराम जी प्रह्लाद मेघवाल, मोहनलाल, गोमाराम, भीमाराम, बाबाराम, दीपाराम, तेजा राम मगनाराम, दलपत कुमार, मोहन मीणा, लीलाराम, बाबूलाल, भगवानाराम, महेंद्र कुमार, छगन सिंह,आदि दर्जनों लोग रैली में उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know