14 जनवरी निरंकारी मिशन की ओर से भक्ति पर्व का आयोजन किया गया मैगलगंज ब्रांच के अंतर्गत विशाल सत्संग का आयोजन हुआ इसका कार्यक्रम में आसपास की संगतें शामिल हुई इस अवसर पर मैगलगंज ब्रांच के मुखी निदेश कुमार उर्फ नीशू ने भक्ति की महत्ता का वर्णन किया ईश्वर की भक्ति करना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है भक्ति का साथ अगर जीवन में होता है तब जीवन बहुत शांत रहता है और आने वाला दुख भी उसको परेशान नहीं कर पता है क्योंकि व्यक्ति उसे दुख को प्रभु की रज़ा मान लेता है उसी के साथ शुकर करते हुए जीवन विताता चला जाता है इसी के साथ सेवादल ने क्षमा याचना के रूप में अपनी साल भर की हुयी गलतियों की माफी मांगी सत्संग पंडाल में सेवादल क्षमा याचना गीत और परेड करके कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया सभी सेवा दल के महात्मा और बहनें इसमें शामिल हुई सत्संग के बाद लंगर प्रसाद वितरण किया गया मोहम्मदी से आए महात्मा मधुबन जी ने सेवा दल का निरीक्षण किया इसका स्वागत सेवादल इंचार्ज तेजराम राठौर जी ने किया सभी सेवादल ने कार्यक्रम को सफल किया !
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know