बलरामपुर, आंग्ल नववर्ष के द्वितीय दिवस पर आज 02 जनवरी 2024 दिन मंगलवार को एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की इकाई तुलसीपुर के द्वारा निफा एवं रेडक्रॉस के सहयोग से स्थानीय संयुक्त चिकित्सालय परिसर में स्थित ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया।
शिविर के मुख्य संयोजक/आयोजक जिले में ब्लडमैन के रूप में सुविख्यात आलोक अग्रवाल ने बताया कि विगत कई वर्षों से लगातार समय समय पर उनके द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। आज के शिविर में इतनी ठंड एवं विपरीत मौसम के बावजूद 08 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया जिनमें स्वयं आलोक अग्रवाल द्वारा 29वीं बार रक्तदान किया गया। अन्य रक्तदानियों में आशीष अग्रवाल, पूजा वर्मा, हेमा जायसवाल, अबरार अहमद राजू, अभिषेक पांडेय, अविनाश कुमार पांडेय एवं गुरुअंश सिंह शामिल रहे। सभी रक्तवीरों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
शिविर के सफल आयोजन में ब्लड बैंक के डॉ. प्रभात त्रिपाठी, एल. टी. - सी. पी. श्रीवास्तव, एल. टी. - अशोक पांडेय, एल. टी. - सोनम तिवारी, नीरज श्रीवास्तव, काउंसलर - हिमांशु तिवारी का विशेष सहयोग रहा।
हिंदी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष की रिपोर्ट
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know