_आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने संकल्प पत्र याद दिलाया
_
संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही -भारतीय आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ सिरोही ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जिला कलेक्टर श्रीमती शुभम चौधरी के माध्यम से ज्ञापन सौंप कर संकल्प पत्र की याद दिलाया। वरिष्ठ कर्मचारी नेता गोपाल सिंह राव के अनुसार आंगनबाड़ी संघ ने प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती इन्दू बाला चौहान, भामसं जिला मंत्री सुरेश कुमार प्रजापति, आंगनबाड़ी संघ की महामंत्री पुष्पा सोलंकी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।राव के अनुसार चुनाव पूर्व भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में आंगनबाड़ी कार्मिकों के मानदेय बढ़ाने हेतु वादा किया गया था ।पार्टी के विधान सभा चुनाव वर्ष 2023 के संकल्प पत्र 2023 के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 13000 सहायिका के 7500 हजार एवं आशाओं के 6500 मासिक मानदेय की घोषणा की थी ।अब राजस्थान में पूर्ण बहुमत की भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार बन चुकी है एवं कार्य विधि तीव्र गति से हो रहा है। संगठन मांग करता है कि सरकार की 100 दिन की कार्य योजना में आंगनबाड़ी कार्मिकों के मानदेय बढ़ाने के कार्य को प्रथम क्रमांक पर रखकर पूर्ण करें । कार्यक्रम में निरमा कंवर ,शोभा देवी, कैलाश कंवर ,कमला देवी, सूरज कंवर, संतोष देवी ,आबू रोड से सज्जू चौहान, नीता सेन कुसुम ,सिरोही तहसील से राखी प्रजापत, देसू कुंवर, उमराव कंवर ,शिवगंज से फूली देवी ,मनोहर कंवर रेवदर से रम्बा देवी, कमला देवी, शोभा सेन ,तुलसी कंवर, संगीता कंवर, उषा सुआरा, पिंडवाड़ा से स्नेह लता, रूपी देवी ,छगन कंवर, लाली, रेखा , कमला ,दिवाली ,बासु ,कैसी बाई सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know