राजकुमार गुप्ता 
मथुरा जनपद के दिग्गज भाजपा नेता जनता की समस्याओं से बेफिक्र हो हकीकत से कोसो दूर शूट बूट पहनकर फोटो शेसन में मस्त घूम रहे हैं जहा हकीकत इसके उलट देखने को मिल रही हैं। भाजपा मथुरा मेयर हाथों मैं झाड़ू उठा कर अपने साथियों सहित नगर की सड़को पर साफ सफाई करते हुए अपने शीर्ष नेतृत्व को खुश करने में लगे हैं। जवकी उनके अधिनस्थ आला अधिकारियों द्वारा लाचार विपक्ष की भूमिका निभा कर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के जनता से किए वादों की हवा निकली जा रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी किसी भी अवसर पर जनता को स्वच्छ भारत का सपना साकार करने का वादा याद दिलाना नही भूलते किंतु स्वच्छ भारत बनाने की जिम्मेदारी जनता के साथ उन आला अधिकारियों की भी बनती हैं जो इस कार्य के लिए सरकार ने विभागों में बैठाये गए हैं। शहर मै सबसे ज्यादा खराब स्थित अगर देखने को मिलती है तो सफाई और सड़क व्यवस्था की है। शहर में जगह जगह बड़े बड़े नाले गंदगी से अटे पड़े हैं जिनके द्वारा मच्छर पैदा हो अनेकों गंभीर विमारियों को पैदा कर रहे हैं। ज्यादातर नाले शहर में खुले पड़े हैं जो किसी ना किसी घटना का बुलावा देते रहते है। इन खुले नालों के कारण पूर्व मैं घटना घटित भी हो चुकी हैं फिर भी सरकारी अधिकारियों को इस बात का आभास नहीं है कि अगर कोई अप्रिय घटना दुबारा घटित होती हैं तो गाज उनपर ही गिरेगी। नगर निगम के पास कचरे को ठिकाने लगाने का भी कोई ठोस इंतजाम नहीं है जो देखने को भी मिलता है नगर निगम द्वारा कचरा रात के अंधेरे में इधर उधर ठिकाने लगाया जा रहा है। "अमूमन शहर की सड़के भी अपनी आप बीती चिल्ला चिल्ला कर वया कर रही हैं अब तो रहम करो सरकार" मथुरा शहर के मुख्य मार्ग भरतपुर गेट से रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क इस बात का जीताजगता प्रमाण है।l

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने