जौनपुर। इलेक्ट्रॉनिक की दूकान में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग लाखों का नुक़सान

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। नगर के साहबगंज मुहल्ले में शार्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक की दूकान में भीषण आग लग गई, जिसमें दूकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई। आग की विभीषिका में दूकानदर के अनुसार दुकान में रखे पंद्रह लाख इलेक्ट्रॉनिक सामान जल गया। फायर व स्थानीय लोगों की मदद से चार घंटे में आग पर काबू पाया जा सका।

मुहल्ला साहबगंंज (रवीन्द्र गली) स्थित दिनेश जायसवाल का मकान है वह परिवार सहित दूसरे तल पर रहते हैं। नीचे डीके इलेक्ट्रॉनिक के नाम से इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बड़ी दूकान है। रात को 10 बजे दूकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई किसी ने देखा कि शटर की नीचे से धुआं निकल रहा है फौरन दूकान मालिक दिनेश जायसवाल को सूचना दी वह बाहर निकले और शटर खोला तो आग विकराल रूप धारण कर चुका था। स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा फायर बिग्रेड को सूचना दी गई तो फायर बिग्रेड के जवान व पुलिस महकमा मौके पर पहुंचा और आग बुझाने की कवायद में जुट गया।काफी मशक्कत के बाद चार घंटे में आग पर काबू पाया जा सका तब तक पूरी दूकान जलकर खाक हो गई। आग की विभीषिका इतनी तेज थी कि छतें चटकने लगी तो घर के लोग डर की वजह से बाहर निकल आये। दूकान मालिक दिनेश जायसवाल के मुताबिक आग की वजह शार्ट सर्किट हो सकती है।आग की वजह से करीब 15 लाख का सामान जलकर राख हो गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने