औरैया // एक विचित्र पहल सेवा समिति की ओर से रविवार सुबह नौ बजे से क्रॉनिक अकादमी फूलमती मंदिर के पीछे प्रभु श्रीरामचंद्र की प्रतिमा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना व आरती की गई। इसके बाद 27 घंटों तक अनवरत् प्रभु श्री रामलला का गुणगान करने वाले श्री राम जय राम जय जय राम के ध्वनि विस्तारक यंत्रों के सहयोग से संगीतमय सवा लाख मंत्रों का सामूहिक जाप प्रारंभ हुआ,इसका समापन सोमवार को प्रसाद वितरण के साथ संपन्न होना है। कार्यक्रम संयोजक कपिल गुप्ता ने बताया कि 500 वर्षों की प्रतीक्षा व संघर्ष के बाद अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बना है। नवनिर्मित मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी जिससे देश व विदेश में सनातन धर्म से जुड़े हुए राम भक्तों द्वारा विभिन्न धार्मिक आयोजनों का सिलसिला हर्षोउल्लास के साथ व्यापक रूप से प्रारंभ हो गया है। श्रद्धा भावना से सवा लाख मंत्रों का सामूहिक जाप प्रारंभ हो चुका है। 27 घंटों तक अनवरत चलता रहेगा समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता ने बताया कि रामायण की चौपाई ने सिद्ध कर दिया कि कलयुग केवल नाम आधारा, जो नर जपहिं तो उतरहिं पारा अर्थात कलयुग में केवल राम नाम ही आधार है। जो भक्त राम नाम का जप करेंगे, वह भवसागर से पार हो जाएंगे उन्होंने बताया कि आयोजन के समापन पर प्रसाद वितरण के साथ कड़ाके की ठंड को दृष्टिगत रखते हुए साधु-संन्यासियों व मंदिर के सेवादारों को कंबलों का वितरण भी किया जाएगा,शहर के प्रमुख मंदिरों व सार्वजनिक स्थानों पर जय श्री राम के उद्घोष के साथ भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर अनुराग गुप्ता, शारदा देवी, पूजा पोरवाल, दामिनी गुप्ता, विदित, शाश्वत, अविका, राजीव पोरवाल रानू, बैंक से सेवानिवृत शेखर गुप्ता, तेज बहादुर वर्मा, योगेश गुप्ता, दीपक सोनी, संतोष कुशवाहा, सुनील अवस्थी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने