औरैया // नए हाईस्कूल और इंटर के विद्यार्थियों को जिला टॉपरों से परीक्षा की तैयारी व सफलता के टिप्स दिलाए जाएंगे इससे परीक्षार्थियों के मन से परीक्षा का भय दूर किया जा सके,माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से जिले में 15 राजकीय, 60 सहायता प्राप्त व 214 वित्तविहीन इंटर कॉलेज का संचालन किया जा रहा है,यहां पर पढ़ रहे दशवीं व 12वीं के छात्रों की परीक्षा के लिए कार्यक्रम की तिथि घोषित कर दी गई है परीक्षार्थी परीक्षा को लेकर परेशान न हो, इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से नया सवेरा कार्यक्रम के तहत अब अच्छे अंक से बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण कराने की प्रतिस्पर्धा जागृत की जाएगी शैक्षिक सत्र 2022-2 में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टॉपरों को रोल मॉडल बनाया जाएगा टॉपर विद्यार्थियों को इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अपने कॉलेज में सप्ताह में कम से कम दो दिन आमंत्रित करेंगे कॉलेज में प्रार्थना सभा के दौरान टॉपर अन्य विद्यार्थियों को अपनी सफलता के मूलमंत्र की जानकारी देते हुए बोर्ड परीक्षा तैयारी के टिप्स देंगे विद्यार्थियों के मन में जिज्ञासा शांत कर उनके सवाल का जवाब भी देंगे विभिन्न अफसरों को भी बुलाया जाएगा, जो विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा के साथ भविष्य का लक्ष्य निर्धारित कर प्रतियोगी परीक्षा से जुड़ी जानकारी देंगे,विद्यार्थियों के भविष्य को सुधारना लक्ष्य है जिस कारण माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित कॉलेजों में पंजीकृत शत-प्रतिशत विद्यार्थियों को गुणवत्ता परक तरीके से शिक्षित किया जा रहा है जिला विद्यालय निरीक्षक श्याम प्रकाश यादव का कहना है कि विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए टॉपरों के साथ अफसरों को भी कॉलेज में बुलाया जाएगा,प्रार्थना सभा पर उन्हें भविष्य निर्माण व परीक्षा की टिप्स दी जाएगी शिक्षकों को भी विद्यार्थियों को निर्धारित शैक्षिक पंचांग के अनुसार कोर्स पूरा करने के साथ सामान्य की भी जानकारी दी जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने