औरैया // सरकार ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की यात्रा सुगम बनाने के लिये हर प्रयास कर रही है। लंबे-लंबे रूट पर रोडवेज बसें संचालित की जा रही है। वहीं रोडवेज विभाग द्वारा जारी की गयी नई मशीनो में हाईवे के किनारे बसें कई छोटे कस्बे सहित गांवों के स्टॉपेज खत्म करने में लगी है। जिससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों को अधिक किराया भुगतना पड़ रहा है,रोडवेज बसों में यात्रा के दौरान सबसे अधिक समस्या अजीतमल क्षेत्र के अनंतराम टोल प्लाजा के आसपास बसे फूलपुर, तुम्हरिया, सुरायदा, पेंगूपुर, लालपुर, भौरेपुर, जगनपुर, बड़ेरा, नगला सिमार, नगलानंदन, कुंजीपुर, प्रहलादपुर, चांदूपुर, गंगदासपुर, मुडैऩा रुपशाह, सोनासी, जगगन्नाथपुर, ककरैया, दहियापुर, टिलीटिला, अनंतराम आदि दो दर्जन से अधिक गांवों के यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। टोल प्लाजा से प्रतिदिन निकलने वाली परिवहन विभाग की 200 से अधिक रोडवेज बसों का ठहराव अनंतराम में बने टोल प्लाजा पर होता है, लेकिन परिवहन विभाग द्वारा लोकल रूट की बसों को छोड़कर सभी बसों की सूची से अनंतराम के स्टॉपेज को हटा दिया गया है। जबकि पूर्व के वर्षों में प्रत्येक रोडवेज बस में अनंतराम का टिकट यात्रियों को मिलता था वर्तमान में रोडवेज बस से अनंतराम उतरने के लिए यात्रियों को इटावा की तरफ से आने पर 52 रुपए की जगह अतिरिक्त 20 रुपए देकर 72 रुपए खर्च कर अजीतमल का टिकट लेना पड़ता है, औरैया की तरफ से आने पर यात्रियों को 51 रुपए की जगह 10 से 24 रुपए अतिरिक्त देकर 75 रुपए का बकेवर का टिकट या 60 रुपए का महेवा का टिकट लेकर अनंतराम टोल प्लाजा के फ्लाईओवर पर उतरना पड़ता है,अनंतराम स्थित टोल प्लाजा से निकलने वाली प्रत्येक रोडवेज बस का ठहराव होने के बावजूद भी यात्रियों की जेब पर अतिरिक्त पैसे खर्च होने की समस्या है एक रोडवेज परिचालक ने बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अन्य डिपो की बसों के अलावा औरैया डिपो की लंबी दूरी की कुछ बसों में भी अनंतराम भीखेपुर, करमपुर, आदि छोटे स्टोपिजो का टिकट मशीनों से नहीं कट रहा है इस संबंध में एआरएम अर्पणा मीनाक्षी ने बताया कि औरैया डिपो की बसों में अनंतराम सहित अन्य छोटे स्टोपिजो का टिकट है, लेकिन कुछ परिचालक नहीं काटते हैं, ऐसे परिचालकों की लिखित शिकायत आती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
औरैया :- स्टॉपेज न होने के चलते सवारियो को देना पड़ता अधिक किराया।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know