राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर डीएम ने प्रथम बार मतदाता बन रहे युवा मतदाताओं एवं वरिष्ठ मतदाताओं को किया सम्मानित
मताधिकार का अवश्य प्रयोग कर लोकतंत्र को और मजबूत बनाने के लिए दे अपना योगदान -डीएम*
अपने राज्य एवं भूमि को लेकर करें गर्व महसूस - डीएम
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए।
इस अवसर पर एमपीपी इंटर कॉलेज में जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
 
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी मतदाताओं को भयमुक्त एवं प्रलोभनमुक्त रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने के लिए जागरूक किया गया।
इस अवसर पर डीएम श्री सिंह द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, प्रथम बार मतदाता बना रहे युवा मतदाताओं एवं 80 वर्ष की उम्र पार कर चुके वरिष्ठ मतदाताओं को प्रमाण पत्र देते हुए सम्मानित किया गया।
मैराथन रेस में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर डीएम ने समस्त जनपद वासियों को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 24 जनवरी 1950 को संयुक्त प्रांत का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश रखा गया था। भारत राष्ट्र के स्वाधीनता एवं निर्माण में उत्तर प्रदेश वासियों का अहम योगदान रहा है। हम सभी अपने राज्य एवं भूमि को लेकर गर्व महसूस करें। उन्होंने कहा कि राज्य के निर्माण से ही राष्ट्रीय निर्माण होता है। उत्तर प्रदेश राज्य को कला, संस्कृति, विज्ञान आदि सभी क्षेत्रों में और आगे ले जाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहे, एवं राज्य के निर्माण में अपना आम योगदान दे।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मताधिकार एक महत्वपूर्ण रास्ता है। 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी मतदाता प्रलोभन एवं भयमुक्त रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए राष्ट्र के निर्माण में अपना अहम योगदान दे। उन्होंने कहा कि वोट के अधिकार को जिम्मेदारी मानते हुए जरूर वोट करें। 
उन्होंने कार्यक्रम में सभी को मतदाता शपथ दिलाई।
इस अवसर पर डीएम द्वारा कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया तथा जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अच्छे से आम जनमानस को प्रदान किए जाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार , विभिन्न कालेज के छात्र-छात्राएं व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

   हिन्दी संवाद न्यूज़ से
   रिपोर्टर वी. संघर्ष
  9140451846
   बलरामपुर। 



Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने