जौनपुर। चैरीटेबल ट्रस्ट के द्वारा कैंप के माध्यम से गरीबों में वितरित किया गया दवा
बरसठी, जौनपुर। विकास खण्ड बरसठी के कंपोजिट विद्यालय गोठाव में लॉर्ड बुद्धा यूथ डॉ गंभीर चैरीटेबल ट्रस्ट के माध्यम से डाक्टरों के द्वारा रविवार को लगभग 500 मरीजो की जांच किया गया। जांच कर मरीजो को सम्बंधित दवा व सुझाव के उपाय बताये गये। वही आंखों का जांच कर निःशुल्क चश्मा भी दिया गया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ अमलेश गंभीर ने बताया की ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य निःशुल्क कैंप लगाकर लोगों को स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देना,सामूहिक विवाह, अंतरजातीय विवाह, विधवा विवाह व अन्य कार्यो का सफलता पूर्वक संचालन करना ही ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य है। जगह-जगह इस ट्रस्ट के माध्यम से ऐसे मरीजों का इलाज किया जा रहा है जो अपना इलाज करने में असमर्थ हैं कि वह बेहतर दवा नहीं कर सकती जिसको देखते हुए इस ट्रस्ट के अध्यक्ष ने गांव गांव कैंप लगवा कर स्पेशलिस्ट डॉक्टर को बुलाकर इन सब का इलाज कराया जा रहा है और उन्हें निशुल्क दवा वह सहयोग रूपी यंत्र दिए जा रहे हैं। इस बीच ट्रस्ट के समर बहादुर मौर्य, ओमप्रकाश, संतोष कुमार, छोटेलाल गौतम,सुनील यादव व अन्य लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know