मथुरा। नौहझील,राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में गांव मानागढ़ी में 21 जनवरी को प्रातः अखंड रामायण का पाठ कराया गया जो 22 तारीख की सुबह को समापन करके सामूहिक हवन यज्ञ कराया गया तत्पश्चात ही पूरे गांव में हजारों की तादाद में श्री राम भक्तों के साथ शोभा यात्रा एवं कलश यात्रा निकाली गई और गांव मानागढ़ी भगवा रंग में रंगा हुआ दिखाई दिया एवं उत्साह और उमंग में सभी राम भक्त नाचते गाते हुए नजर आए सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष नौहवार ने बताया ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई भगवा रंग के झंडे लेकर अपने आराध्य प्रभु श्री राम के जयकारे लगाए गए व शोभा यात्रा के दौरान जगह जगह ग्रामवासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का जोरदार स्वागत किया तथा प्रशासनिक व्यवस्था के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।।
वहीं RSS के कृष्ण गोपाल वैष्णव ने कहा कि 500 वर्ष पूर्व मुगल अक्रांताओं ने 1527-28 में इस भव्य मंदिर को तोड़ दिया गया और मंदिर जगह बाबरी ढांचा खड़ा किया गया, आज राम मंदिर के 492 साल के इतिहास के बाद आज 22 जनवरी 2024 का वो ऐतिहासिक दिन है जहां चारों ओर जय श्री राम के नारे लगाते एवं भगवा रंग में राम भक्तों में खुशी की लहर के साथ सनातन धर्म दुबारा वापस आते पूरा विश्व देख रहा है।।
इस अवसर पर अमर सिंह पूर्व प्रधान, हरी बाबू शर्मा देवेंद्र सिंह, कुंदन सिंह,ज्ञानेंद्र सिंह,विपिन नौहवार, राहुल कुमार, विशाल चौधरी, देवेंद्र छोटू, सर्वेश चौधरी, रवि नौहवार, मोहित पंडित, विनोद चौधरी,, गौरव, रितेश, जीतू , वीरेंद्र सिंह, दुर्गपाल सिंह,आदि ग्राम वासी शामिल रहे तथा शोभा यात्रा में RSS के सह जिला कार्यबाह राज बिहारी शर्मा,, विवेक जिंदल ,खण्ड प्रचारक रोहतास कुमार, खण्ड कार्यवाह राजकुमार, कृष्ण गोपाल वैष्णव ,मोनू , भरत कुमार,,एवं अन्य RSS पदाधिकारीगण मुख्य रूप से शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know