जौनपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती को लेकर चला सम्पर्क अभियान

जौनपुर। छात्र संगठन ए आई डी एस ओ, युवा संगठन ए आई डी वाई ओ, किसान संगठन - ए आई के के एम एस तथा किशोर संगठन - कॉमसोमोल के संयुक्त तत्वावधान में देश के आजादी आंदोलन की गैर समझौतावादी धारा के महानायक व महान क्रांतिकारी योद्धा नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 127वीं जयंती के अवसर पर 23 जनवरी को बदलापुर सब्जी मंडी परिसर में जन सभा होगी।
       
इसके पहले 11 बजे से बदलापुर पुरानी बाजार बाग से सब्जी मंडी तक सुसज्जित जुलूस भी निकाला जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता - कॉ. अशोक मिश्र (भूतपूर्व महासचिव, होंगे। उपरोक्त कार्यक्रम की तैयारी हेतु विभीन्न स्कूल कॉलेजों, गावों कस्बों व बाजारों में जन संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को बदलापुर बाजार में पर्चा बांटकर जन संपर्क किया गया। इस दौरान संगठन के नेताओं ने कहा कि, जन जीवन की असली समस्याओं- महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अशिक्षा, अपसंस्कृति, अपराध से ध्यान हटाने के लिए जाति, धर्म, क्षेत्र व भाषा के आधार पर लोगों की एकता को तोड़कर उन्हें आपस में लड़ाने का काम किया जा रहा है, ताकि देश में बढ़ रहे शोषण-जुल्म व अन्याय-अत्याचार के खिलाफ जनशक्ति के निर्माण को रोका जा सके। सारी समस्याओं की जड़ पूंजीवादी व्यवस्था के खिलाफ छात्र नौजवान खड़ा न हो सके, युवा पीढ़ी फिर से क्रांति की ओर न मुड़ सके, इसलिए शासक पूंजीपति वर्ग और सत्ताधारी पार्टियां देश के महान मनीषियों और क्रांतिकारी योद्धाओं की गौरवशाली इतिहास को भुलाने की कोशिश कर रही हैं। देश की इस विकट परिस्थिति में नेताजी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि हमें क्या करने को कहती है ? नेताजी ने कहा था - ष् बचपन में अंग्रेजों को देश से बाहर खदेड़ना ही मैं अपना परम कर्तव्य समझता था, बाद में गंभीरता से सोचने पर मैंने समझा कि अंग्रेजों को भगा देने से ही हमारे कर्तव्यों की इतिश्री नहीं हो जाती। एक नई सामाजिक व्यवस्था कायम करने के लिए हिंदुस्तान में एक और क्रांति की जरूरत है। नेताजी के सपनों के इस नए सामाजिक व्यवस्था को लागू करने के लिए पूंजीवाद विरोधी समाजवादी क्रांति की जरूरत है। साथ ही जरूरत है इस युग के श्रेष्ठ क्रांतिकारी विचारों से लैस हजारों खुदीराम बोस, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, मास्टर दा सूर्यसेन, प्रीतिलता की य जो जनता को सचेत संगठित और नैतिक ताकत से बलिष्ठ बनाकर क्रांतिकारी संघर्षों में शामिल करवाएंगे। इस काम में लगना ही है महान क्रांतिकारी योद्धा नेताजी सुभाषचंद्र बोस के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने