जौनपुर। जांच पड़ताल बाद धन उगाही करने वाला लेखपाल निलम्बित
बदलापुर, जौनपुर। घरौनी में नाम दर्ज करने के लिए घूस लेने वाले लेखपाल यशपाल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। निलम्बन की यह कार्यवाही तहसीलदार राकेश कुमार की जांच रिपार्ट पर हुई है। यह जानकारी एसडीएम अर्चना ओझा ने दी है।
ग्राम कुशहा निवासी चन्द्रप्रकाश मिश्र ने आईजीआरएस में शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि कानूनगो राम प्रताप सिंह ने आबादी दर्ज करने के लिए एक लाख रुपये की मांग किया था। हल्का लेखपाल यशपाल को चालिस हजार रुपये अग्रिम धनराशि के रूप में दिया। शेष धनराशि काम होने के बाद समझौता हुआ था। इसी क्रम में घरौनी दर्ज करने के नाम पर कुशहा गाँव के ही रामराज खरवार ने 50 हजार रुपये तथा रबि गुप्ता ने 45 हजार रुपये घूस देने के बाबत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। शिकायत कर्ताओं ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि लेखपाल यशपाल द्वारा किसानों का भारी पैमाने पर शोषण किया जा रहा है। एसडीएम अर्चना ओझा ने शिकायती पत्र की जांच तहसीलदार राकेश कुमार को सौंपी थी। जांच में मामला सही पाए जाने पर लेखपाल यशपाल को एसडीएम अर्चना ओझा ने निलम्बित कर दिया है। अब यह जांच नायब तहसीलदार वृजेन्द्र सिंह कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know