वृन्दावन।आनन्द वाटिका क्षेत्र स्थित सनातन संस्कार धाम में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर अंतरराष्ट्रीय भागवत प्रवक्ता आचार्य रामविलास चतुर्वेदी के सानिध्य में गरीब, असहाय व बच्चों को गर्म वस्त्र, खिचड़ी, तिल पापड़ी एवं दक्षिणा आदि वितरीत की गई।
सनातन संस्कार सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य रामविलास चतुर्वेदी ने कहा कि मकर संक्रांति का महापर्व भारतीय वैदिक सनातन संस्कृति का उद्घोषक पर्व है।इस दिन दान-पुण्य आदि का अत्यधिक महत्व है।श्रीधाम वृन्दावन की पावन धरा पर जो पात्रों को खिचड़ी, तिल से बने हुए अनेक मिष्ठान, गर्म वस्त्र आदि का दान करता है, उसे अश्वमेध यज्ञ के समान फल की प्राप्ति होती है।
वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि अनन्त कोटि ब्रह्माण्ड नायक परब्रह्म परमेश्वर भगवान श्रीकृष्ण की पावन लीला भूमि श्रीधाम वृन्दावन भक्ति और भजन सेवा के साथ - साथ दान की भूमि है।यहां हमारी संस्था समय-समय पर सदैव इस प्रकार से सेवा के प्रकल्प आयोजित करती रहती है।
इस अवसर पर सुखनंदन चतुर्वेदी, डॉ. राधाकांत शर्मा, अखिलेश शास्त्री, रविकांत द्विवेदी, ब्रजेश चतुर्वेदी, जितेंद्र शास्त्री, गुलशेंद्र चतुर्वेदी एवं रामकुमार तिवारी आदि की उपस्थिति विशेष रही।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know