गोंडा विकास भवन सभागार में ग्राम प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष उमापति त्रिपाठी के कुशल दिशा निर्देशन में समीक्षा बैठक कर सात सूत्रीय मांगों पर की चर्चा ।
*गोंडा मनकापुर से हिंदी संवाद न्यूज़ ब्यूरो हेड शिवमंगल शुक्ला की खास रिपोर्ट*
राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष उमापति त्रिपाठी ने नेतृत्व में जनपद के ग्राम प्रधानों ने पंचायत की समस्याओं को लेकर विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक कर बिन्दुवार चर्चा की। बैठक में विभिन्न ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने ग्राम पंचायत में कार्य करने के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में बात रखी।
जिसपर जिलाध्यक्ष उमापति त्रिपाठी ने सभी बिन्दुओ पर गहन चर्चा करने के बाद सात सूत्रीय मांग पत्र तैयार किया। इनमें छोटी ग्राम पंचायतों में आर्थिक संकट के मद्देनजर सचिवालय संचालन हेतु 2 लाख रुपये प्रतिवर्ष शासन से दिए जाने का प्रस्ताव रखा।
तथा पक्के कार्यों की स्वीकृति, मनरेगा भुगतान, रिक्त पंचायत सहायकों का चयन, रोस्टर के हिसाब से सचिवों का पंचायत में उपस्थिति व कार्य न करने वाले सचिव पर कार्यवाही किये जाने की मांग रखी। वहीं पंचायत स्तर पर योजनाओं में चयन, राजस्व मामलों में पंचायत की सहमति लेने सहित लेखपालों द्वारा मनमानी किये जाने पर कार्यवाही की मांग रखी। प्रधानों द्वारा आये दिन पंचायत जनप्रतिनिधियों पर हमले होने को लेकर सख्त नाराजगी जताई। जल जीवन मिशन द्वारा ग्राम पंचायतों में पाइप लाइन डालने पर सड़को की खुदाई कर उन्हें समुचित ढंग से न बनाये जाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग किया । बैठक में .... शिव भगवान शुक्ला जिला उपाध्यक्ष दिनेश शुक्ला, राकेश मोहन, जगदम्मा प्रसाद, विवेक कुमार सुशील जायसवाल उत्तम चंद्र दुबे रजनीश तिवारी आंब्रीश मणि त्रिपाठी हरिनारायण शुक्ला, शारदा प्रसाद वर्मा, परमानंद गोस्वामी, सुरेश चंद्र पाठक, श्रवण कुमार, अश्वनी कुमार ज्योति चंद्र तिवारी रोहित, विजय प्रकाश मिश्र ननके पाठक सहित सैकड़ों प्रधान मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know