जलालपुर ,अंबेडकर नगर। अयोध्याधाम में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान देशभर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम,भंडारे और सत्संग के बीच लोगों का उत्साह जमकर हिलोरें मार रहा।
नगर में कई जगहों पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया गया। चारों ओर राम नाम की गूंज के बीच कहीं भोग तो कहीं शोभायात्रा निकालकर उत्सव मनाया गया।बाजार में व्यापारिक संगठनों द्वारा दुकानों के बाहर श्रीराम की ध्वजा लगाई गई ।
पोस्ट ऑफिस स्थित मंदिर में झांकी के साथ-साथ भंडारे का आयोजन किया गया।राम धुन पर घंटो झूमे श्रद्धालु, मातृशक्ति ने धूमधाम से खुशियां मनाई।
।विभिन्न मंदिरों और चौराहों पर श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव के लिए शहर में ध्वज के अलावा जगह जगह कीर्तन भजन लगातार जारी रहा।नगर के श्री शीतला माता मठिया मंदिर में अध्यक्ष गोलू जायसवाल नगर पालिका प्रशासन के नेतृत्व और चंद्रिका प्रसाद,सुभाष राय, यदुनाथ,मनोज मेहरोत्रा, आज्ञाराम वर्मा, ओमप्रकाश पांडे,रामलाल देवर्षि,संजय वर्मा, नीरज जलालपुरी आदि की मौजूदगी में सुंदरकांड से शुरू हुए कार्यक्रम के साथ साथ विशेष पूजन अर्चन का क्रम लगातार बना रहा। पलटू साहब मंदिर में महंत रामप्रसाद दास के नेतृत्व में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए। वहीं राम प्रकाश यादव, संजय सिंह, धर्मेंद्र सिंह दरोगा,राम किशोर राजभर,संजीव मिश्र आदि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। अकबरपुर रोड स्थित काली माता मंदिर पर अनुज सोनकर समेत आदि युवाओं के नेतृत्व में सुंदरकांड एवं प्रसाद वितरण , देवेश मिश्र,अमित गुप्ता,संतोष गुप्त आदि द्वारा नमो टी स्टाल लगाया गया। अजीत निषाद के नेतृत्व में दिलीप अग्रहरि ,कुलदीप अग्रहरि, संजय सोनकर आदि की मौजूदगी में कोतवाली के सामने प्रसाद वितरण,देवेंद्र मिश्र की मौजूदगी और अवतंश वशिष्ठ,चेतन, सुगंध समेत दर्जनों युवाओं के संयोजन में हनुमतनगर स्थित मंदिर में हुए कीर्तन सत्संग और भंडारे में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।आनंद जायसवाल, कृष्ण गोपाल गुप्ता,विकास गुप्ता,विनोद गुप्ता , आशाराम मौर्य ,शीतल सोनी, डॉ योगेश उपाध्याय, दिलीप यादव, आशीष सोनी, बेचन पांडे ,बबलू त्रिपाठी,दुर्गेश अग्रहरि ,नृपेंद्र कुशवाहा , डॉ महेंद्र प्रताप चौहान समेत दर्जनों युवाओं के संयोजन एवं प्रशासनिक अधिकारियों, आरएसएस के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर स्थित विभिन्न मंदिरों में मंदिर में हुए कीर्तन सत्संग और विभिन्न कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know