मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश दिवस समारोह का शुभारम्भ किया

मुख्यमंत्री ने ओ0डी0ओ0पी0 उत्पादों की ई-मार्केटिंग
के लिए ‘ओ0डी0ओ0पी0 मार्ट पोर्टल’ को लॉन्च किया

मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान प्रदान किया

उत्तर प्रदेश दिवस प्रधानमंत्री जी के विजन को
जमीनी धरातल पर उतारने का सशक्त माध्यम बना : मुख्यमंत्री

यह वर्ष बहुत महत्वपूर्ण, अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम 500 वर्षां
के लम्बे इन्तजार के बाद अपने स्वयं के धाम में विराजमान हुए

मुख्यमंत्री ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना तथा ओ0डी0ओ0पी0
योजना के हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों को टूलकिट वितरित किये

मुख्यमंत्री ने उ0प्र0 उद्यमी पुरस्कार, एम0एस0एम0ई0 के अन्तर्गत विभिन्न श्रेणियों के पुरस्कार, विशिष्ट हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरस्कार तथा दक्षता पुरस्कार प्रदान किये

मुख्यमंत्री ने संतकबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार तथा ईको एवं हेरिटेज टूरिज्म पुरस्कार वितरित किये, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विजेताओं को पुरस्कृत किया

ओ0डी0ओ0पी0 योजना उ0प्र0 को नई पहचान दिला रही,
उ0प्र0 ओ0डी0ओ0पी0 और अन्य उत्पादों के माध्यम से
लगभग 02 लाख करोड़ रु0 का निर्यात कर रहा : मुख्यमंत्री

राज्य सरकार ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना को
आगे बढ़ाया, जो आज पी0एम0 विश्वकर्मा के रूप में देश भर के
हस्तशिल्पियों और कारीगरों के लिए नया मंच बन गयी

तीसरे उ0प्र0 दिवस पर युवाओं के लिए मुख्यमंत्री अप्रेंटिसशिप स्कीम लागू की गयी

एक फण्ड बनाकर प्रयास हो कि नए उद्यमियों को 02 लाख रु0 का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराएं, जो उद्यमी अपना ऋण सकुशल वापस कर दें, अगली बार उसे 05 लाख रु0 ऋण की सुविधा उपलब्ध कराने के बड़े कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाना चाहिए

आज प्रदेश के नौजवानों, उद्यमियों तथा व्यापारियों के सामने
पहचान का संकट नहीं, प्रदेश ने अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ किया

प्रधानमंत्री जी ने वाराणसी से हल्दिया के मध्य इनलैण्ड
वॉटर-वे को प्रारम्भ कर राज्य को लैण्ड लॉक्ड स्टेट की छवि से उबारा

देश में ओ0डी0ओ0पी0 के क्षेत्र में नई प्रतिस्पर्धा प्रारम्भ हुई,
हमें इस क्षेत्र में उद्यमियों को नई तकनीक से जोड़ने तथा
नए उद्यमियों और युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर देना होगा

ओ0डी0ओ0पी0 मार्ट पोर्टल, कारीगरों, हस्तशिल्पियों तथा उद्यमियों
को अपने प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचने का नया प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएगा


लखनऊ : 24 जनवरी, 2024

     मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश दिवस प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन को जमीनी धरातल पर उतारने का सशक्त माध्यम बना है। आज हम 7वें उत्तर प्रदेश दिवस के कार्यक्रम से जुड़ रहे हैं। यह वर्ष बहुत महत्वपूर्ण है। सप्तपुरियों में से एक अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम 500 वर्षां के लम्बे इन्तजार के बाद अपने स्वयं के धाम में विराजमान हुए हैं। उत्तर प्रदेश भारत का हृदयस्थल है। यह अत्यन्त प्राचीन काल से ही भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक यात्रा का सबसे महत्वपूर्ण केन्द्र बिन्दु रहा है।
मुख्यमंत्री जी आज यहां अवध शिल्प ग्राम में उत्तर प्रदेश दिवस समारोह का शुभारम्भ करने के बाद अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने इसरो की वैज्ञानिक डॉ0 रितु करिधल श्रीवास्तव तथा उद्यमी श्री नवीन तिवारी को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान प्रदान किया। उन्होंने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना तथा ओ0डी0ओ0पी0 योजना के अन्तर्गत 05-05 हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों को टूलकिट का वितरण किया।
मुख्यमंत्री जी ने एम0एस0एम0ई0 पुरस्कार के अन्तर्गत 01 उद्यमी को उत्तर प्रदेश उद्यमी पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने सूक्ष्म उद्यम श्रेणी, लघु उद्यम श्रेणी, मध्यम उद्यम श्रेणी तथा सर्वश्रेणी के अन्तर्गत 01-01 उद्यमी को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया। मुख्यमंत्री जी ने विशिष्ट हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरस्कार के अन्तर्गत 04 लाभार्थियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने एक हस्तशिल्पी को दक्षता पुरस्कार प्रदान किया। मुख्यमंत्री जी ने 03 बुनकरों को संतकबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार तथा 03 उद्यमियों को ईको एवं हेरिटेज टूरिज्म पुरस्कार वितरित किये। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के 06 विजेताओं को भी पुरस्कृत किया। मुख्यमंत्री जी ने ओ0डी0ओ0पी0 उत्पादों की ई-मार्केटिंग के लिए ‘ओ0डी0ओ0पी0 मार्ट पोर्टल’ को लॉन्च किया। झांसी, अयोध्या, लखनऊ, पूर्वांचल तथा ब्रज सहित जम्मू-कश्मीर के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्राचीन काल में भारत के 16 महाजनपदों में से 08-काशी, कौशल, मल्ल, चेदि, वत्स, कुरु, पाँचाल और शूरसेन उत्तर प्रदेश के क्षेत्र में आते थे। अलग-अलग समय में अवध, कान्यकुब्ज, काशी, रुहेलखण्ड तथा बुन्देलखण्ड उत्तर प्रदेश का भाग रहे। ब्रिटिश शासन के दौरान इसे पश्चिमी प्रान्त, उत्तर पश्चिम प्रान्त, आगरा और अवध का संयुक्त प्रान्त आदि नामों से जाना गया। वर्ष 1937 से 1950 तक उत्तर प्रदेश को संयुक्त प्रान्त के नाम से जाना गया। 26 जनवरी, 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ। इससे 02 दिन पूर्व 24 जनवरी, 1950 को एक नोटिफिकेशन के माध्यम से संयुक्त प्रान्त का नाम परिवर्तित कर उत्तर प्रदेश किया गया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मार्च, 2017 में हमारी सरकार का गठन हुआ। उस समय प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने प्रधानमंत्री जी के विजन को साकार करने के लिए उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के आयोजन की बात की थी। 24 जनवरी, 2018 को पहले उत्तर प्रदेश दिवस समारोह को भव्यता और दिव्यता से आयोजित किया गया। जब प्रदेश सरकार ने राज्य की विरासत को प्रोत्साहन दिया और उसे केन्द्र सरकार का संरक्षण मिला, तो आज उत्तर प्रदेश देश व दुनिया में अपना विशिष्ट स्थान बना रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्ष 2018 में अपने प्रथम उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर राज्य सरकार ने ‘एक जनपद एक उत्पाद योजना’ का शुभारम्भ किया था। आज यह योजना उत्तर प्रदेश को नई पहचान दिला रही है। पहले उत्तर प्रदेश से कुल 86 हजार करोड़ रुपये का निर्यात होता था। ओ0डी0ओ0पी0 क्षेत्र को प्रोत्साहित करने, ब्राण्डिंग करने, इसे मार्केट से जोड़ने तथा नये डिजाइन और तकनीक उपलब्ध कराने के परिणामस्वरूप आज ओ0डी0ओ0पी0 और अन्य उत्पादों के माध्यम से लगभग 02 लाख करोड़ रुपये का निर्यात अकेले उत्तर प्रदेश कर रहा है। सितम्बर, 2023 में ग्रेटर नोएडा में आयोजित इण्टरनेशनल ट्रेड शो में ओ0डी0ओ0पी0 ने एक नई पहचान स्थापित की। दुनिया के 500 से अधिक बायर्स इस ट्रेड शो में आये और उन्होंने उत्तर प्रदेश के पोटेंशियल को देखा तथा अपने ऑर्डर दिये।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्ष 2019 के द्वितीय उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर राज्य सरकार ने अपने परम्परागत हस्तशिल्पियों तथा कारीगरों को प्रोत्साहित करने के लिए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना को आगे बढ़ाया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ग्राम स्वराज की परिकल्पना को साकार करते हुए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना ने हस्तशिल्पियों और कारीगरों को प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में उन्हें ट्रेनिंग दी गयी, सस्ते ब्याज पर ऋण तथा टूलकिट उपलब्ध कराये गये। ओ0डी0ओ0पी0 योजना प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार कर रही है। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आज पी0एम0 विश्वकर्मा के रूप में देश भर के हस्तशिल्पियों और कारीगरों के लिए नया मंच बन गयी है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि तीसरे उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए मुख्यमंत्री अप्रेंटिसशिप स्कीम को लागू किया। आज लाखों की संख्या में युवा इस योजना से जुड़ रहे हैं। स्थापना दिवस का कार्यक्रम केवल एक आयोजन मात्र नहीं होता, बल्कि हमने अपने अतीत से जो कुछ सीखा है और अपने वर्तमान को अच्छा बनाने की कार्ययोजना को आगे बढ़ाने के लिए हम जो कुछ करने जा रहे हैं, इसका अवसर भी होता है। उत्तर प्रदेश ने इस दौरान हर क्षेत्र से जुड़े लोगों को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत उत्तर प्रदेश से होकर बहती है। उत्तर प्रदेश पर सदैव प्रकृति और परमात्मा की कृपा रही है। यहां प्राकृतिक संसाधन और दुनिया की सबसे उर्वरा भूमि है। यहां के युवाओं में ऊर्जा और प्रतिभा है। बावजूद इसके उत्तर प्रदेश को सदैव प्रश्नवाचक दृष्टि से देखा जाता था। उत्तर प्रदेश के सामने पहचान का संकट था। हमारी सरकार बनने से पूर्व प्रदेश की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। वर्ष 2017 में हमारी सरकार बनने के बाद सुरक्षा का बेहतर वातावरण दिया गया, जिसके परिणाम हमारे सामने हैं। आज उत्तर प्रदेश के नौजवानों, उद्यमियों तथा व्यापारियों के सामने पहचान का संकट नहीं है। इस दौरान प्रदेश ने अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ किया है। प्रदेश में इन्फ्रास्ट्रक्चर का नया संजाल स्थापित किया गया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज हमारे यहां बेहतर रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर सहित बेहतर एयर कनेक्टिविटी है। राज्य में इण्टरस्टेट कनेक्टिविटी को बेहतर किया गया है। प्रधानमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश में वाराणसी से हल्दिया के मध्य इनलैण्ड वॉटर-वे को प्रारम्भ कर राज्य को लैण्ड लॉक्ड स्टेट की छवि से उबारा है। आज यह सफलतापूर्वक संचालित है। प्रदेश में इनलैण्ड वॉटर-वे अथॉरिटी का गठन किया गया है। कृषि तथा एम0एस0एम0ई0 के क्षेत्र में प्रदेश के किसानों, उद्यमियों तथा युवाओं ने अच्छा कार्य किया है। एम0एस0एम0ई0 विभाग बेहतर प्रयास कर रहा है। अभी यह शुरुआत है। इसे और तेजी के साथ आगे बढ़ाने का समय है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 96 लाख एम0एस0एम0ई0 यूनिट हैं। कोविड काल में इनकी ताकत का एहसास हुआ, जब इन इकाइयों ने प्रदेश वापस आये 40 लाख कामगारों और श्रमिकों को कार्य दिया। प्रदेश सरकार ने एम0एस0एम0ई0 उद्यमियों को 05 लाख रुपये का सुरक्षा बीमा कवर उपलब्ध कराया है। प्रदेश के हर जनपद में कॉमन फैसिलिटी सेण्टर की स्थापना की जा रही है, जिससे वे किसी भी प्रतिस्पर्धा का सामना कर सकें। आज देश में ओ0डी0ओ0पी0 के क्षेत्र में नई प्रतिस्पर्धा प्रारम्भ हुई है। हमें इस क्षेत्र में उद्यमियों को नई तकनीक से जोड़ने तथा नए उद्यमियों और युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर देना होगा। इसके लिए एम0एस0एम0ई0 विभाग को नए कार्यक्रम शुरू करने चाहिए।
हमारा प्रयास हो कि इस फील्ड में आने वाले नए उद्यमियों की पहचान करें और उन्हें अपना कार्य प्रारम्भ करने के लिए विभिन्न योजनाओं से जोड़ें। एक फण्ड बनाएं, इस फण्ड के माध्यम से हमारा प्रयास होना चाहिए कि ऐसे नए उद्यमी, जिन्होंने प्रशिक्षण ले लिया है और उनके पास अनुभव है, उन्हें 02 लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराएं। उन्हें डिजिटल पेमेंट से जोड़ें। जब वह अपना ऋण सकुशल वापस कर दें, तो अगली बार उसे 05 लाख रुपये ऋण की सुविधा उपलब्ध कराने के बड़े कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाना चाहिए। जब नए उद्यमियों को ब्याजमुक्त ऋण प्राप्त होगा, तो उन्हें अपने कार्यक्रम आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसके माध्यम से उत्तर प्रदेश में लाखों नौकरियों का सृजन किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज ओ0डी0ओ0पी0 मार्ट पोर्टल लॉन्च किया गया है। यह कारीगरों, हस्तशिल्पियों तथा उद्यमियों को अपने प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचने का नया प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएगा। विगत कुछ समय से लोग पर्व और त्योहारों पर चीन निर्मित सामान लेने के बजाए ओ0डी0ओ0पी0 के सामान खरीदते हैं और लोगों को गिफ्ट देते हैं। इससे हमारे उद्यमियों, हस्तशिल्पियों और कारीगरों को प्रोत्साहन तथा नए लोगों को कार्य मिलता है। जो व्यक्ति इन्हें खरीदता है, उसे भी गर्व की अनुभूति होती है कि यह उत्पाद हमारे देश या प्रदेश के उद्यमियों द्वारा बनाया गया है। हमें इस दिशा में आगे बढ़ने की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज प्रदेश की 02 विभूतियों इसरो की वैज्ञानिक डॉ0 रितु करिधल श्रीवास्तव तथा उद्यमी श्री नवीन तिवारी को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान दिया गया है। इन्होंने अपने क्षेत्र में जो कार्य किया है, वह करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इसके अलावा, आज विभिन्न पुरस्कारों से उद्यमियों, हस्तशिल्पियों तथा कारीगरों को सम्मानित किया गया है। मुख्यमंत्री जी ने सभी से ओ0डी0ओ0पी0 की प्रदर्शनी देखने की अपील करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी आज से 10 फरवरी, 2024 तक चलेगी।
इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने अथक परिश्रम और ईमानदारी से देश और दुनिया में उत्तर प्रदेश का पर्सेप्शन बदला है। उत्तर प्रदेश के आम नागरिक का सम्मान हर जगह हो रहा है। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में विपरीत परिस्थितियों में भी प्रदेश का वित्तीय अनुशासन बना रहा है। मुख्यमंत्री जी राज्य में सुशासन की स्थापना करने में सक्षम हुए हैं। विकास का पहिया बहुत तेजी से घूम रहा है।
एम0एस0एम0ई0 मंत्री श्री राकेश सचान ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश लगातार विकास कर रहा है। एम0एस0एम0ई0 सेक्टर प्रदेश में ग्रोथ इंजन के रूप में आगे बढ़ा है। आज ओ0डी0ओ0पी0 के उत्पादों की पहचान देश व दुनिया में हो रही है। उत्तर प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए लोगों में विश्वास बढ़ा है। उत्तर प्रदेश सर्वात्तम प्रदेश बनकर उभर रहा है।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश में सुदृढ़ कानून-व्यवस्था का निर्माण कर विकास कार्यां तथा जनकल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शिता, ईमानदारी व गुणवत्ता के साथ धरातल पर उतारा जा रहा है। उत्तर प्रदेश भारतीय संस्कृति का पुरोधा रहा है। आज प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में लगातार ऊँची उड़ान भर रहा है।
इस अवसर पर परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दया शंकर सिंह, विधायक श्री नीरज बोरा, श्री राजेश्वर सिंह, श्रीमती जयदेवी, विधान परिषद सदस्य श्री मुकेश शर्मा, श्री मोहसिन रजा, श्री लालजी प्रसाद निर्मल, लखनऊ की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल, मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार सिंह, सलाहकार मुख्यमंत्री श्री अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 श्री अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति श्री मुकेश मेश्राम, सूचना निदेशक श्री शिशिर सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
-------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने