सादुल्लाह नगर /बलरामपुर विकास खण्ड रेहरा बाजार अन्तर्गत परगना सादुल्लाह नगर के 
वैश्य समाज की बेटी ने बढ़ाया परिवार और समाज का मान सम्मान। 
 सादुल्लाह नगर के निवासी स्वर्गीय अम्बिका प्रसाद गुप्ता की बेटी का कहना था कि बेटा हो या बेटी सबको पढने का अधिकार है, और सभी को पढ़ाना चाहिए ,ज्योति गुप्ता ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा पास कर लेखपाल के पद पर चयन होकर वैश्य समुदाय के साथ साथ समाज एवं परिवार का नाम रोशन किया है। ज्योति गुप्ता के बड़े भाई अवधेश कुमार गुप्ता ने बताया कि ज्योति की प्रारंभिक व स्नातक तक की शिक्षा  सादुल्लाह नगर में की थी। बी एड की परीक्षा किसान स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय  गोण्डा से उत्तीर्ण करके परिवार एवं समाज की सेवा का भाव मन मे सजोये रखा, कुछ करने के जज्बे को लेकर लखनऊ में रहकर तैयारी की, जिसका परिणाम आज उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा पास कर लेखपाल के पद पर चयन होकर परिवार के साथ साथ समाज का गौरव बढ़ाया। लेखपाल के पद पर चयनित होने पर परिवार एवं आस पास के लोगो तथा दूर दराज रहने वाले सभी सगे सम्बन्धियों द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी हो गया है,परिवार मे खुशी का माहौल जगा हुआ है सभी एक दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई दे रहे है, ज्योति गुप्ता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने बड़े भाई अवधेश कुमार गुप्ता दिया है,
अपने गुरुजनो ,माता-पिता सहित सभी परिजनों व सगे संबंधियों को दिया. ज्योति गुप्ता के चयन पर रमेश चंद्र तिवारी, बहरैची प्रसाद गुप्ता,बिष्णु गुप्ता,दीपचन्द जायसवाल,राधेश्याम गुप्ता,आशीष कुमार गुप्ता,अवधेश गुप्ता,सुजल गुप्ता,जगप्रसाद गुप्ता,राम लौटन गुप्ता,राम बहोर वर्मा ,डॉ रोहित गुप्ता ,दुर्गेश गुप्ता (PCS),लल्लू गुप्ता सहित नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने