औरैया // आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भगवान राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक हुई। क्षेत्राधिकारी अजीतमल राम मोहन शर्मा ने 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं आपसी सौहार्द भाईचारे के साथ मनाने की अपील की,बैठक में स्थानीय मंदिरों में मनाए जाने दीपोत्सव कार्यक्रम पर चर्चा हुई। उपस्थित सभी नागरिकों से इस संबध में सुझाव लिए गए। बैठक में इस्लामनगर के मुस्लिम समाज के सभासद मुकीम खान ने कहा कि अपने क्षेत्र में सभी त्योहार सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए जाते हैं इसलिए ये कार्यक्रम भी हम हिंदू भाईयों के साथ सहयोग करके मनाएंगें। पूर्व सभासद नूरूद्दीन ने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार कार्यक्रम मनाया जाए,व्यापारी नेता संजीव गुप्ता, पिंटू गुप्ता ने अपने-अपने विचार रखें। सीओ अजीतमल राम मोहन शर्मा ने कहा जो लोग 22 जनवरी को अयोध्या धाम जाने का कार्यक्रम बना रहे हैं। वे लोग अभी न जाकर कार्यक्रम के बाद जाएं पहले जो लोग बाहर से आ रहे हैं उनको इस कार्यक्रम में शामिल होने दें। ताकि जिन लोगों का वहां जाने के लिए पास जारी किया गया है वे लोग आसानी से पहुंच सके,उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी लोग 22 जनवरी को अपने गांव के मंदिर या घर पर उत्सव मनाएं उन्होंने अराजकतत्वों पर विशेष नजर रखने एवं अपराध पर नियंत्रण रखने में सभी लोगों से सहयोग की अपील की। कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कोतवाली क्षेत्र को छह सेक्टरों में बाटा गया है 22 जनवरी को छह सेक्टरों के प्रभारी, हाईवे पेट्रोलिंग, चीता, एंटी रोमियो सहित पुलिस फोर्स सक्रिय रहेगा गड़बड़ी करने वालों पर पैनी नजर रखी जाएगी।
औरैया :- प्राण प्रतिष्ठा के दौरान जिले में गड़बड़ी करने वालों पर रखी जाएगी पैनी नजर।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know