उतरौला(बलरामपुर) लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने आम जनमानस की बुनियादी सुविधाओं में आ रही अड़चनों को लेकर जिला अधिकारी बलरामपुर को संबोधित तीन सूत्रीय
ज्ञापन उपजिलाधिकारी उतरौला अवधेश कुमार को सौंपा ।
दिए गए पत्र में कहा है कि तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सैकड़ो गावों की सरकारी निःशुल्क खाद्यान्न व्यवस्था तहसील में स्थिति आपूर्ति निरीक्षक कार्यालय से होती है पर हालात ये है कि न किसी पात्र व्यक्ति का नया राशन कर्ड बन पा रहा है न ही पुराने बने राशन कॉर्ड में पात्र परिवारों के नाम बढ़ पा रहे है जिसके चलते गरीब परिवार आयुष्मान कॉर्ड का लाभ लेने से वंचित रह जाता है वहीं नाम जोड़ने के लिए कर्मियों द्वारा 500 से 1000 रुपया तक सुबिधा शुल्क लिया जाता है इसी तरह बिजली उपभोक्ताओं के घर जा कर मीटर रीडिंग कर रहे कर्मी मन माने ढंग से बिल की रीडिंग करते हैं जिससे बैलेन्स यूनिट अचानक बिल में बढ़ने से उपभोक्ताओं की समस्या बढ़ जाती है कार्य दायीं संस्था द्वारा मीटर रीडिंग मन माने ढंग से करने के बाद सही करने के लिए सुविधा शुल्क की मांग करते है ।
सरकार द्वारा ग़रीबो को मुफ़्त इलाज की व्यवस्था आयूष मान कॉर्ड के माध्यम से दी जा रही है उनमे आवश्यक है कि पात्र के पास राशन कॉर्ड हो 6 युनिट हो ऐसे में कई परिवारों के पास पात्र गृहस्थी होने के बावजूद उसमे 6 युनिट न होने से गम्भीर मरीजो का भी आयूष मान कार्ड नही बन पा रहा है अहमद गद्दी ने ऐसे भ्रष्ट अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरुद्ध जांच कराने एवं दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know