दिनांक 7 जनवरी दिन रविवार को श्रावस्ती जनपद के मुख्यालय भिनगा में विश्व हिन्दू परिषद के बैनर तले प्रभु श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पूजित अक्षत कलश यात्रा के साथ विशाल मोटरसाइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें घर-घर पूजित अक्षत, पत्रक व राम मंदिर का चित्र पहुंचाने हेतु जन जागरण किया जा रहा है। यह यात्रा भंगहा ब्लॉक प्रांगण से प्रारंभ होकर प्रमुख चौराहे होते हुए भिनगा नगर के जूनियर हाई स्कूल प्रांगण में संपन्न हुई। समापन के पूर्व उदासीन संगत नई बाजार में आरती का कार्यक्रम भी हुआ।
यात्रा में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पौत्री अंजली मिश्रा भी सम्मिलित हुईं। उन्होंने कहा कि "ये हमारे 500 वर्षों का संघर्ष है जो आज रामलला अपने महल में विराजमान हो रहे हैं। हम सभी के लिए यह गौरव का क्षण है कि पुनः भारत में राम राज्य स्थापित हो रहा है। विकट परिस्थितियों में भी केंद्र सरकार व राज्य सरकार के प्रयासों से आज यह दिन आया है और प्रत्येक रामभक्तों को इस यात्रा में बढ़-चढ़कर सहभाग करना चाहिए।"
कार्यक्रम में आरएसएस विभाग प्रचारक डॉ अवधेश, जिला प्रचारक शिवशंकर, जिला कार्यवाह दिवाकर, नगर कार्यवाह, नगर प्रचारक भानु, एमएलके कॉलेज प्राचार्य डॉ जे पी पाण्डेय, भाजपा नेता मानवेंद्र पटेल, विद्यार्थी परिषद विभाग सह संयोजक मनीष कसौधन, देवेश मिश्रा आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
हिंदी संवाद न्यूज़ से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know