संवाददाता रणजीत जीनगर
दौसा:- युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीनस्थ नेहरू युवा केंद्र दौसा एंव वंदे मातरम कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई |
जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार ने बताया की विकसित भारत एट 2047 विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें संयोगवश दो प्रतिभागियों के बराबर अंक रहे |
सभी प्रतिभागियों को विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर तथा प्रथम स्थान पर राजेश पायलट राजकीय कॉलेज बाँदीकुई के रामू पुत्र भंवर सिंह एंव निकिता कंवर रही तथा तीसरा स्थान नीरज कुमार शर्मा का रहा जिन्हें राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम में मोमोन्टो एंव प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया |
राज्य स्तर पर दोनों प्रतिभागियों मे किसे भेजा जाएगा इसका विचार नेहरू युवा केन्द्र दौसा पदाधिकारी गण करेगे |
मंच संचालन मोटिवेशनल स्पीकर इंजी. अशोक कुवाल ने किया |
इस दौरान निर्णायक मंडल में प्राचार्य डॉ. शंकर लाल सैनी, प्राचार्य डॉ. सीताराम गुर्जर, प्रोफेसर सीमा देवी तथा नेहरू युवा केन्द्र ब्लॉक कॉडिनेटर बैजुपाड़ा राकेश कुमार मेहरा निहालपुरा, ब्लॉक कॉडिनेटर सिकराय लखन सिंह, एनवाईवी सिकन्दरा योगेश कसाना, यूथ लीडर संजय कुमार बैरवा, अंकित योगी, विजय प्रकाश और ओमप्रकाश आदि उपस्थित रहे |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know