आज आईटीएम कॉलेज के विशाल प्रांगण में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर डीपीएस में एक शानदार महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अद्भुत समारोह में छात्र छात्राएं और कर्मचारियों ने नेता जी के योगदान को याद किया।                महोत्सव की शुरआत संस्थान के निदेशक डॉ राम गोपाल उप निदेशक डीके सिंह एवं अधिष्ठाता श्री अमित कुमार मिश्र व डीपीएस प्राचार्या अवंतिका श्रीवास्तव की उपस्थिति में हुई जिन्होंने नेताजी के विचारों पर महत्वपूर्ण चर्चा की। उन्होंने कहा ," नेता जी ने हमें एक सशक्त भारत की दिशा में प्रेरित किया और उनका योगदान हमे गर्वित बनाता है। आज के महोत्सव के माध्यम से हम उनकी महानता को याद करते हैं और उनके आदर्शों का अनुसरण करने का संकल्प लेते हैं।"          छात्र छात्राओं ने इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमे नृत्य,संगीत, भाषण और कविता पाठ शामिल थे।  कलेज के सभी विभागों ने मिलकर इस समारोह की योजना बनाने और संपन्न करने में भाग लिया।              संस्थान के निदेशक डॉ राम गोपाल ने इस मौके पर छात्र छात्राओं को नेता जी के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वाहन किया तथा उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की अपील की। संस्थान के मीडिया प्रभारी अवनीश कुमार मिश्र ने महोत्सव की जानकारी देते हुए बताया की इस समारोह में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष  वीके पटेल, नामांकन प्रमुख शहबाज़ अहमद, कुलसचिव प्रो अमित कुमार श्रीवास्तव,सीओई अमित कौशल, सहायक आचार्य शीतेश कुमार द्विवेदी, प्राचार्य आरबी सिंह , अतुल कुमार गौण, धीरेंद्र प्रताप सिंह, डीपीएस श्रीमति शैल श्रीवास्तव, दुर्गावती यादव,रमेश कुमार , वंदना कुमारी,लेखाधिकारी संदीप कुमार,प्रभाकर कुमार, गुलशन कुमार सहित सभी आचार्य उपस्थित रहे।

   हिन्दी संवाद न्यूज़ से
   रिपोर्टर वी. संघर्ष
     9140451846
       बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने