जौनपुर। मंदिरो में शुरू हुआ राजा राम का गुणगान, राममय हुआ जौनपुर
जौनपुर। अयोध्या राम मंदिर में भागवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा जनपद शनिवार को राम मय हो गया। जिला प्रशासन ने सभी प्रमुख मंदिरो में भजन कीर्तन व रामायण पाठ शुरू करा दिया है। संस्कृति विभाग के सहयोग से सूचना विभाग के पंजीकृत कलाकारो ने अपने आवाज के जादू से पूरा वातावरण भक्तिमय कर दिया।
शासन द्वारा श्री राम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर जनपद में समस्त प्रमुख श्रीराम मंदिर, हनुमान मंदिर तथा वाल्मीकि मंदिरों में रामकथा, रामायण पाठ, भजन-कीर्तन आदि कार्यक्रम कराए जाने के निर्देश दिए गए है। इस क्रम में जनपद के तहसीलवार चयनित मंदिरों में सूचना विभाग तथा संस्कृति विभाग के पंजीकृत कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन रामकथा आदि कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। जिला प्रशासन द्वारा सुबह से ही मंदिरो की साफ सफाई के साथ ही सजावट का काम किया गया। राम अभिलाख यादव द्वारा तहसील परिसर स्थित हनुमान मंदिर बदलापुर, चिंटू सरगम राम जानकी मंदिर सरोखनपुर में, अब्दुल रशीद और पार्टी द्वारा श्री राम जानकी मंदिर मडियाहू, सोनम सरोज एंड पार्टी द्वारा मैहर मंदिर तहसील सदर सहित अन्य मंदिरो में पंजीकृत गायकों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया और माहौल को आध्यात्मिक कर दिया।
सभी राम मंदिर, हनुमान मंदिर एवं वाल्मीकि मंदिरों में कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने एवं दैनिक रूप से संपादित हो रहे। कार्यक्रमों के फोटोग्राफ व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजने के साथ ही पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं तथा संबंधित ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद मंदिर में पूजा पाठ, भजन कीर्तन, भोज कार्यक्रम प्रसाद वितरण एवं मंदिरों के साथ समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए जिला, तहसील एवं ब्लाक स्तर पर नोडल अधिकारी भी नामित किए गए हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know