मथुरा।श्री कृष्ण जन्मभूमि का केस लड़ रहे हिंदूवादी दिनेश शर्मा का संकल्प लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है ,इन्होंने 3 वर्ष पहले एक संकल्प किया था कि जब तक हमारे श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर से मस्जिद नहीं हटेगी तब तक अन्न ग्रहण नहीं करेंगे और नंगे पैर ही रहेंगे, तभी से यह कृष्ण भक्ति में डूबे हुए हैं और अपने संकल्प पर कायम है, इनका संकल्प को देखकर संपूर्ण विश्व में चर्चा बनी हुई है ,यह जहां भी जाते हैं कृष्ण भक्त इनका बहुत सम्मान करते हैं ,इनका स्वभाव इतना परिवर्तन हो गया है कि उन्होंने बताया कि जब से मलूक पीठाधीश्वर आदरणीय राजेंद्र दास जी महाराज जी के शिष्य बने हैं ,तभी से कृष्ण भक्ति में डूबे हुए हैं ,यह जहां भी जाते हैं लोग उनके नंगे पैर देखकर और अन्न छोड़ने वाली प्रतिज्ञा को देखकर भाव विभोर हो जाते हैं, कभी दिल्ली ,कभी मुंबई ,कभी मथुरा इनका सम्मान होता रहता है ,यह श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर केस के पक्षकार भी है, इन्होंने एक संकल्प दिया था । उन्होंने एक न्यायालय में प्रार्थना पत्र भी दिया था की मस्जिद को गंगाजल से धोकर शुद्ध करके लड्डू गोपाल जी का अभिषेक करेंगे,यह सनातनी हिंदुओं का प्रखर चेहरा है ,इनका संपूर्ण विश्व में नाम बड़े आदर के साथ लिया जाता है ,यह गोवर्धन के पास चंद सरोवर में इनका जन्म हुआ था और उन्होंने बीएससी कॉलेज मथुरा तथा आगरा कॉलेज आगरा से पढ़ाई की है, यह पोस्ट ग्रेजुएट है , इनकी पत्नी गीतेश कौशिक भी ग्रेजुएट हैं और इनके दो बच्चे हैं , भरतपुर के पास डेहरा गांव में उनकी शादी हुई थी और यह शुरू से ही बहुत ही समाजसेवी और क्रांतिकारी रहे हैं, इनका कहना है कि जब तक हमारा देश हिंदू राष्ट्र नहीं बन जाता तब तक देश में शांति की संभावना कम है क्योंकि हिंदू हमेशा से शांतिप्रिय रहे और हिंदू और सनातन धर्म ही इस देश को चलाने में सक्षम है ,सनातन धर्म के माध्यम से सभी का साथ सभी का विकास होता है, कई प्रतिष्ठानों द्वारा ,कई संस्थाओं द्वारा दिनेश शर्मा को सम्मानित किया जा चुका है, दिनेश शर्मा ने बताया की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में चल रही है, यह लड़ाई जारी है और उनको भगवान पर पूरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि न्यायालय सबूत के आधार पर फैसला देगी। न्यायालय में हिंदू मंदिर के प्राचीन साक्ष्य जमा हो चुके हैं और मुस्लिम पक्ष के पास कोई भी साक्ष्य नहीं है जिससे वह साबित कर सके की मस्जिद पहले थी, संपूर्ण विश्व जानता है मथुरा में भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था, उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण का मंदिर बहुत जल्दी ही अवैध कब्जे से आजाद होगा न्यायालय के द्वारा उनका विश्वास है।
यही दिनेश शर्मा है जिन्होंने श्री कृष्ण जन्म स्थान आजाद होने तक अन्न छोड़ दिया है
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know