======================
बलरामपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉक्टर मुकेश कुमार रस्तोगी ने आज सुबह जिला छह रोग चिकित्सालय बलरामपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कुल 9 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित पाए गए सभी कर्मचारियों का एक-एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर सजीवन लाल को दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिला क्षय रोग अधिकारी को निर्देशित किया कि अस्पताल में आने वाले मरीज को सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई सभी सुविधा निशुल्क प्रदान की जाएं , किसी भी मरीज को बाहर की दवा ना लिखा जाए। सभी आवश्यक जांच चिकित्सालय में ही करवाया जाए । टीवी के जो भी मरीज चिन्हित हो रहे हैं उनका पूर्ण इलाज करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सीएमओ ने जिला क्षय रोग अधिकारी को हिदायत दिया की चिकित्सालय भवन व परिसर की साफ सफाई व्यवस्था सुधार की जाए। जिला क्षय रोग चिकित्सालय के निरीक्षण उपरांत मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर ने जिला संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर के परिसर में कोविड 19 जांच हेतु स्थापित बीएसएल लैब का निरीक्षण किया। बीएसएल लाइव में निरीक्षण के दौरान कुल तीन कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों का वेतन रोकने का आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दिया। बीते शुक्रवार की शाम मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर ने जिला संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर के इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण कर मरीजों का हाल-चाल जाना। निरीक्षण के दौरान उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजकुमार वर्मा ने बताया कि मरीज के बेहतर इलाज की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है और ठंडक से बचने के लिए प्रत्येक वार्ड में हीटर आज की व्यवस्था की जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया की अस्पताल की खिड़की और दरवाजों पर जाली और पर्दे आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है। निरीक्षण के समय प्रकाश चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव राजेश कुमार हंस आदि उपस्थित रहे।
हिंदी संवाद न्यूज़ से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know