जौनपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर बनाई गई पांच किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला
जौनपुर। सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत नेता जी सुभाषचन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर मानव श्रृखला जिलाधिकारी जौनपुर, अनुज कुमार झा व पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डॉ0 अजय पाल शर्मा, के द्वारा हरी झण्डी दिखा कर शुभारम्भ किया गया।
कक्षा 8 से 12 तक के विद्यालयों के छात्रों एवं उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों के साथ-साथ स्टेक होल्डर विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों, एनजीओ, स्वयं सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, एन०एस०एस०, एन०सी०सी० एवं स्काउट गाईड के द्वारा “मानव श्रृखला” का निर्माण किया गया। श्रृखला में जनता के लोगों द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गया। पूरी श्रृंखला में करीब 1000 छात्रों ने भाग लिया, साथ ही करीब 500 जनता के लोगों ने भाग लिया। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से सभी लोगों को सड़क सुरक्षा, व यातायात जागरुकता से संबंधित शपथ दिलवायी गयी। साथ ही टीडी कॉलेज से करीब ढाई सौ एनसीसी बच्चे वॉलिंटियर्स ग्रुप में सड़क सुरक्षा में सहयोगी की भूमिका में रहे। यह मानव श्रृंखला करीब 05 किलोमीटर तक अनेक मार्गों में शहर में बनाई गयी। अपर पुलिस अधीक्षक नगर, डा0 बृजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, सतेन्द्र कुमार, आरआईआरटीओ, अशोक श्रीवास्तव, सम्भागीय प्रवर्तन अधिकारी, रमेश श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी यातायात सदर, देवेश सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर, कुलदीप कुमार गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक यातायात, जी0डी0 शुक्ला आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know