अक्षत भव्य कलश यात्रा से राममय हो गया पूरा शहर
0--जय श्रीराम के नारे से गूंजा लेहड़ा तपा
0-रामलला विग्रह प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई अक्षत भव्य कलश यात्रा की रैली में नगर ,देहात, से उमड़े युवक , नवयुवतियों व महिला, पुरुष श्रद्धालु
0-- घोड़े, बग्घी, जेसीबी मशीन, एम्बुलेंस व छोटे बड़े वाहनों पर सजा रहा भगवा
0-अक्षत भव्य कलश शोभा यात्रा में उमड़े जनसैलाब को संभालने में जुटी पुलिस के पसीने छूटे
0-नगर पंचायत आनन्दनगर में निकली ऐतिहासिक अक्षत भव्य कलश यात्रा को नवयुवतियां कोठे और झरोखों से निहार निहार कर आनन्द लेती देखी गई
0--ऐतिहासिक भव्य कलश यात्रा की निकाली गई रैली का मुख्य आकर्षण रथों पर सजे बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई राम,लक्ष्मण व सीता की मूर्ति
0--एक ही नारा एकही नाम,जय श्रीराम,जय श्रीराम का नारा गूंजता रहा
फरेन्दा,महराजगंज,रामलला विग्रह प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज रविवार को नगर पंचायत आनन्दनगर में स्थित काली मंदिर नगर में अक्षत भव्य शोभा कलशयात्रा जय श्रीराम के नारे के साथ भांगड़ा बजाते घोड़े बग्घियों के साथ निकाली गई। एक ही नारा एकही राम जय श्रीराम जय श्रीराम से गूंजा शहर। जिससे पूरा लेहड़ा तपा राममय हो गया था।नगर के विभिन्न चौराहों से होते हुए राम भक्तों की रैली काली मंदिर के प्रांगण में आयोजित हो एक सभा में परिवर्तित हो गई। जहां लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। उसके पश्चात रैली को संबोधित करते हुए केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने उत्सुकता से लबरेज उमड़े रामभक्तों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह आप लोगों के संघर्षो का प्रतिफल है जो 550वर्षो बाद धरातल पर देखने को मिल रहा। इस ऐतिहासिक रैली में जो महिलाएं कभी भी घर से नहीं निकलती थी वह आज अक्षत भव्य शोभा कलशयात्रा में शामिल हुई है इससे प्रतीत होता है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के प्रति जन जन की श्रद्धा जाग चुकी है।पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण हम लोगों के जीवन में 550वर्षो बाद आया है। पूर्व चेयरमैन राजेश जायसवाल ने कहा कि 22जनवरी को रामलला विग्रह प्राण प्रतिष्ठा होगा। इस उत्सव को लेकर उन्होंने रामभक्तों का आह्वान किया कि अपने अपने घरों में पांच दीपक जलाकर खुशियां मनाएं। विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष परमात्मा अग्रहरि ने कहा कि रामलला विग्रह प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हम लोग गांव गांव पहुंच कर अक्षत और भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का फोटो लोगों देकर निमंत्रित किया । विष्णु मंदिर के पदाधिकारियों सहित अन्य जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर अक्षत भव्य कलश शोभा यात्रा का स्वागत किया। आयोजित कार्यक्रम को पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी, नगर चेयरमैन विजय लक्ष्मी जयसवाल, नगर पंचायत वृजमनगंज चेयरमैन राकेश जयसवाल,पूर्व चेयरमैन कृष्ण गोपाल जयसवाल, पूर्व चेयरमैन अशोक जयसवाल, विवेका पाण्डेय, हरिश्चंद्र पाण्डेय,प्रमोद त्रिपाठी, रामनरायण शुक्ल संजय जायसवाल, संदेश जयसवाल अरुण सिंह राना ढब्बू सिंह, मोनू पाण्डेय राघवेन्द्र सिंह, जगदम्बा उपाध्याय, संजय मिश्र कमलेश विकास व आशीष जयसवाल सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल होकर रैली की भव्यता बढ़ायीं।
रिपोर्टर - धीरेंद्र द्विवेदी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know