आज पूजित अक्षत कलश शोभायात्रा का आयोजन रानोपाली से प्रारंभ हुआ ।
राम नगरी अयोध्या में २२ जनवरी के दिन भगवान श्री राम के आगमन के पूर्व अयोध्या के अवधपुरी निवासी सहित शहर के तमाम महिलाओं ने पीले वस्त्र धारण कर सिर पर कलश रख कर विशाल कलश शोभायात्रा निकाली। यह कलश यात्रा भगवान श्री राम के अयोध्या आगमन पर लोगों को अक्षत पुष्प देकर उन्हें आमंत्रित किया जा रहा ताकि नगर के सभी लोग अपने अराध्य अयोध्या के राजा रघुकुल नंदन प्रभु श्री राम की भव्य स्वागत पुष्पों की बारिश कर, अपने अपने घरों में या आसपास के मंदिरो के साफ़ सफाई कर वहां हर दिन दीपक जलाकर कर अपने भगवान श्री राम की आरती करें और हर्षोल्लास मनायें दिपावली की तरह अयोध्या नगर को एक बार फिर दीपक जलाकर भव्य दीपावली बनायें जाने का संकल्प ले । इसके लिए पीला अक्षत देकर लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। पूजित अक्षत कलश शोभायात्रा का आयोजन पराग डेरी के निकट सरस्वती विद्यामंदिर रानोपाली से विशाल भव्य शोभायात्रा भगवान श्री राम के मधुर गीत भारत का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा के धुन पर आज सुबह प्रातः काल ११ बजे से प्रारंभ किया गया । पूजित अक्षत कलश शोभायात्रा में अधिकांश महिलाएं, लड़कियां व पुरुषों ने भी पीले वस्त्र धारण कर इस शोभायात्रा में शामिल हुए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know