सप्तदिवसीया-संस्कृत-संभाषण- कार्यशाला के दूसरे दिवस में विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में सार्वजनिक अवकाश होने के बावजूद भी छात्र-छात्राओं का उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करना सराहनीय है। आज की कक्षा में लगभग 60 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मुख्य प्रशिक्षक विनीत सिवाच एवं सहायक प्रशिक्षक रामांश शुक्ल जी द्वारा संस्कृत अनुरागियों को आपस में परिचय देने का अभ्यास कराया गया। शरीर के अंगों के नाम संस्कृत में सिखाए गए। संस्कृत-संभाषण में नियमित रूप से प्रयोग होने वाले शब्दों एवं वाक्यों का प्रयोग करना सिखाया गया। संस्कृत गीत तथा शान्ति मंत्र के साथ द्वितीय दिवस की कक्षा संपादित की गई। संयोजक श्रीमती भावना सिंह, सह संयोजक डॉ० अवनींद्र दीक्षित जी, विभागाध्यक्ष पूजा मिश्रा एवं अन्य विद्यालयों से श्रीमती ज्योति पांडेय, श्री मदन मोहन त्रिपाठी जी तथा आचार्य योगेश मिश्र जी उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
9140451846
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know