राम जन्मभूमि के तर्ज पर हनुमानगढ़ी की भी बढ़ाई गई सुरक्षा,, प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर हनुमानगढ़ी पर सुरक्षा घेरा किया गया सख्त,पुरुष और महिलाओं की अलग-अलग चेकिंग करके हनुमानगढी परिसर में दिया जा रहा है प्रवेश,,हनुमानगढ़ी पर मशीनों के जरिए की जा रही है जांच,,सुरक्षा के साथ-साथ श्रद्धालुओं को ना हो असुविधा इसका रखा जा रहा है ध्यान,,25 कैमरे से हनुमानगढ़ी परिसर की की जा रही है निगरानी,,
अयोध्या।
भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा का निरीक्षण के बाद बयान,, मंदिर के प्रवेश द्वार लग रहे है गेट सुरक्षा की दृष्टि से है आवश्यक,, चार गेट गए है बनाये,,,किया गया है निरीक्षण, श्रद्धालुओं को धूप और वर्षा से बचाने के लिए कैनोपी निर्माण की प्रगति के लिए का लिया जाएजा,, यात्रियों के सामान जमा करने वाले स्कैनर का भी किया गया है निरीक्षण,, सुरक्षा के आखिरी सिक्योरिटी पॉइंट पर भी किया गया है निरीक्षण,, आखिरी सुरक्षा द्वार के बाद परकोटा पर करेंगे श्रद्धालु प्रवेश,, परकोटा के बाद 33 सीढियो को चढ़कर राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश करेंगे रामभक्त,, राम मंदिर में बन चुका है गज सिंह द्वार, गजद्वार और सिंह द्वार पर हनुमान जी और गुरुण जी की प्रतिमा आशीर्वाद मुद्रा में गई है लगायी,, श्रद्धालु सिंह द्वार से मंडप होते हुए गुड मंडप के द्वारा भगवान के समक्ष होगा खड़ा,, मंदिर की तैयारी लगभग अंतिम चरणों पर है,, अगले एक सप्ताह में श्रद्धालुओं को मंदिर में जाने में होगी पूरी सुविधा,, बचे हुए कार्य को एक सप्ताह बाद रात्रि में किया जाएगा संपन्न,, दिन के समय यात्रियों की सुविधा का रखा जाएगा ध्यान--नृपेंद्र मिश्रा अध्यक्ष भवन निर्माण समिति
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know