कारागार मंत्री ने लखनऊ जिला जेल में बंदियों को वितरित की कम्बल, गर्म इनर, हनुमान चालीसा एवं सुन्दरकाण्ड की पुस्तकें दी
लखनऊ: 06 जनवरी, 2024
उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मवीर प्रजापति ने आज लखनऊ जिला जेल में निरूद्ध ऐसे बन्दी जिनसे मिलने उनके परिजन लंबे समय से नहीं आ रहे हैं, उनको कम्बल एवं गर्म इनर वितरित किये। उन्होंने 30 बंदियों को कम्बल एवं 100 बंदियों को गर्म इनर दिया। साथ ही उन्होंने बंदियों को 150 हनुमान चालीसा एवं 150 सुन्दरकाण्ड की पुस्तकें भी वितरित की। उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा एवं सुन्दरकाण्ड की पुस्तकें वितरित करने का उद्देश्य आपकों बेवजह की मुकदमों की चर्चा से दूर रखना है। खाली समय में आप अपने पसंद की पुस्तकों को पढ़े, इससे आपकी सोच में परिवर्तन आयेगा और यहां से बाहर निकलने के पश्चात आप क्राइम से दूर रहेंगे।
आपकी एक गलती परिवार को संकट में डाल देती है -
कारागार मंत्री ने कहा कि आप आवेश में छोटी मोटी गलतियॉ कर बैठते हैं जिससे आपको जेलों में आना पड़ जाता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माता-पिता का सपना होता है कि उसका बच्चा अच्छे स्कूल में पढ़ लिखकर एक अच्छा नागरिक बने एवं परिवार के भरण-पोषण में अपना योगदान दे। इसके लिए माता-पिता अपनी छोटी-मोटी खुशियों और इच्छाओं पर अंकुश लगाते हुए आपकी पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था करते हैं। लेकिन जेलांें में संवाद के दौरान पता चला कि 40 वर्ष से कम आयु के 80 प्रतिशत युवा जेल में हैं। जिस घर का भविष्य जेल में हो, उस घर की क्या हालत होती होगी, आप स्वयं विचार कर सकते हैं। मॉ बाप की सेवा करने के समय, अपने घर परिवार को समय के साथ आगे ले जाने के समय आप जेलों में हैं, यह अत्यन्त दुखदायी है। आपकी एक गलती पत्नी, भाई, बहन, बेटी, मॉ, बाप सबका सपना एवं कैरियर बर्बाद कर देती है। बेटी की अच्छे घर में रिश्ता नहीं हो पाता।
संकल्प करें कि दोबारा गलती न करें -
कारागार मंत्री ने हाल में मौजूद सभी बंदियों से संकल्प कराया कि आप भविष्य में जेलों से बाहर जाने के पश्चात ऐसी गलती दोबारा नहीं करेंगे, जिससे आपको जेलांे में पुनः आना पड़े। उन्होंने कहा कि इतनी ठंड में और खराब मौसम के बावजूद आप लोगों के बीच में उपस्थित हुआ हूॅ, इसमें मेरा क्या स्वार्थ है। इस पर बंदियों ने जवाब दिया कि मा0 मंत्री जी आपमें इंसानियत है और इंसानियत के नाते ही आप हमारे बीच में आये हैं। हम सभी आपको आश्वस्त करते हैं कि दोबारा हम गलती नहीं करेंगे। कारागार मंत्री ने एक सुझाव देते हुए कहा कि जेलांे में पेशेवर कैदी भी रहते हैं। ऐसे अपराधियों से खुद को दूर रखें, क्योंकि वे आपसे छोटे मोटे अपराध की जगह बड़े अपराध करने के लिए प्रलोभन दे सकते हैं।
जेलों में रहते हुए करें हुनर विकसित-
कारागार मंत्री ने संवाद के दौरान बंदियों से कहा कि जेलों में लघु, मध्यम एवं कुटीर उद्योगों के अंतर्गत बहुत से कार्य होते हैं। साथ ही कौशल विकास के तहत टेªनिंग भी दिये जाने की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि जेलों में रहते हुए आप कोई न कोई हुनर अवश्य सीखें जिससे कि जेलों से बाहर जाकर आप खुद का रोजगार शुरू कर सकें और अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें।
कार्यक्रम के दौरान डीआईजी मुख्यालय श्री ए0के0 सिंह, डीआईजी श्री सुभाष शाक्य, वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्री आशीष तिवारी, जेलर श्री राजेन्द्र सिंह, श्री सुरेश बहादुर, श्री अजय राय, डिप्टी जेलर श्री आशुतोष मिश्रा, श्री वीरेन्द्र विक्रम सिंह, श्री राम प्रताप प्रजापति, श्री अजय कुलवंत, श्री सुधाकर राव गौतम, सुश्री निधि यादव, सुश्री अंशु, सुश्री सुकन्या पराशर उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know