सादुल्लानगर बलरामपुर अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन को लेकर आगामी 22 जनवरी 2024 को दिन शनिवार को अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े लोगों के द्वारा शनिवार को दोपहर ग्यारह बजे से भव्य कलश यात्रा तुलसी विद्यामंदिर से सादुल्लानगर में निकाली गई।
इस अवसर पर भारी संख्या में महिलाओं ने अपने सर पर कलश रखकर पूरे नगर व बिलंटगंज तक भ्रमण करते हुए, अहरौला शिव मंदिर पर जाकर समापन किया।इस मौके पर रमेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि धर्म की पुर्नस्थापना के लिए हमेशा से संघर्ष होता आया है, कभी-कभी सृजन के लिए यह आवश्यक भी होता है, कि इस यात्रा को निकालने पर जगहे-जगहे पर भव्य स्वागत भी किया गया। समस्त राम भक्तो की ओर से इन कलशों में रखी हुई अक्षतों को सभी ग्राम वासियों के हर घर में दी जाएगी। इससे पहले इन सभी कलशों की पूजा पूरे मंत्रोच्चारण के साथ तुलसी विद्या मंदिर सादुल्लानगर में की गई है। इस कार्यक्रम के संचालक राधेश्याम गुप्ता ने कहा कि भगवान राम हम सबके आदर्श हैं, वे राष्ट्र निर्माता और राष्ट्र जागरण के सतत प्रेरणा स्रोत हैं। जब तक हम प्रभु श्रीराम का आदर्श अपने सामने रखेंगे, तब तक कोई भी हमारे देश, धर्म और संस्कृति को नुकसान नहीं पहुंचा सकता है।
25 पीढ़ियों के बलिदान, त्याग और समर्पण के प्रतिफल स्वरूप मिले इस भव्य आयोजन की साक्षी वर्तमान की पीढ़ी बनने जा रहा है, जिन्होंने इस वर्तमान कार्यक्रम के संचालक राधेश्याम गुप्ता ने आए हुए सभी राम भक्तों का आभार व्यक्त किया।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know