मुख्यमंत्री ने जनपद गोरखपुर में 1,150 जरूरतमंद महिलाओं को
सिलाई मशीन वितरित कीं, 02 संजीवनी मेडिकल वैन का शुभारम्भ किया

प्रधानमंत्री जी की प्राथमिकता है
महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन : मुख्यमंत्री
 
आधी आबादी को सशक्त किये बिना भारत को सशक्त व समर्थ नहीं
बनाया जा सकता, इसके लिए उन्हें सुरक्षा का वातावरण देना
पड़ेगा, उनके स्वावलम्बन का मार्ग प्रशस्त करना पड़ेगा

आज यहां जिनको सिलाई मशीन दी गयी, वह उनके
परिवार के लिए निःसंदेह आर्थिक स्वावलम्बन का आधार बनेगी

यह कार्यकम महिलाओं को आर्थिक स्वावलम्बन के साथ गोरखपुर को
रेडिमेड गारमेंट के हब के रूप में विकसित करने में योगदान दे सकता
 
शुभारम्भ की गयी मेडिकल वैन में से एक गोरखपुर के वनटांगिया समाज, थारू जनजातियों को और दूसरी मेडिकल वैन वाराणसी के माध्यम से सोनभद्र एवं चन्दौली के सभी गरीब जरूरतमंद जनजातीय लोगों को मेडिकल सेवा उपलब्ध करायेगी

लखनऊ : 13 जनवरी, 2024

     मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्राथमिकता में सदैव महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन रहा है। प्रधानमंत्री जी ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ जैसे कार्यक्रमों के द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं अन्य योजनाओं व कार्यक्रमों द्वारा महिला कल्याण व सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है। महिला सशक्तिकरण के विभिन्न कार्यक्रमों की पराकाष्ठा के रूप में प्रधानमंत्री जी ने ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ के द्वारा लोक सभा व विधान सभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का कार्य किया है।
मुख्यमंत्री जी ने यह विचार आज जनपद गोरखपुर में 1,150 जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने भारतीय स्टेट बैंक के सी0एस0आर0 के माध्यम से संचालित 02 संजीवनी मेडिकल वैन का शुभारम्भ भी किया। उन्होंने कहा कि मकर संक्रान्ति एवं लोहड़ी के एक दिन पूर्व जे0के0 समूह एवं एन0एस0डी0एल0 के तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह कार्यक्रम ‘मिशन शक्ति’ के तहत नारी स्वावलम्बन और नारी सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कदम है। आधी आबादी को सशक्त किये बिना भारत को सशक्त व समर्थ नहीं बनाया जा सकता। इसके लिए उन्हें सुरक्षा का वातावरण देना पड़ेगा। उनके स्वावलम्बन का मार्ग प्रशस्त करना पड़ेगा। जब महिलाओं की सुरक्षा व स्वावलम्बन का मार्ग प्रशस्त होगा, तो स्वतः ही उनके प्रति सम्मान का भाव पैदा होगा। सुरक्षा, स्वावलम्बन व सम्मान तीनों एक दूसरे से जुड़े हैं। आज के इस कार्यक्रम में आधी आबादी के स्वावलम्बन के लिए सिलाई मशीन वितरण के पूर्व उन्हें 10 दिन का प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। यह एक अभिनव प्रयास है। आज यहां जिनको सिलाई मशीन दी गयी हैं, वह उनके परिवार के लिए निःसंदेह आर्थिक स्वावलम्बन का आधार बनेगी। यह कार्यकम महिलाओं को आर्थिक स्वावलम्बन के साथ गोरखपुर को रेडिमेड गारमेंट के हब के रूप में विकसित करने में योगदान दे सकता है। लाभार्थी महिलाओं को सिलाई मशीन प्रशिक्षण महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद द्वारा दिया गया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक कार्य किये गये हैं। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि योजनाएं महिलाओं के कल्याण के लिए चलाई जा रही है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में बेटी के जन्म से स्नातक तक की पढ़ाई के लिए सरकार आर्थिक योगदान देती है। पहले इस योजना में 15 हजार रुपये की धनराशि का प्रावधान था, जिसे आगामी वित्तीय वर्ष में 25 हजार रुपये करने जा रहे हैं। बेटी की शादी के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 51 हजार रुपये की धनराशि दी जाती है। वर्तमान में प्रदेश में 01 करोड़ नागरिकों को निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन एवं दिव्यांगजन पेंशन के रूप में 1000 रुपये की धनराशि प्रतिमाह उपलब्ध करायी जा रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जे0के0 समूह उत्तर प्रदेश का एक महत्वपूर्ण औद्योगिक घराना है। इसने कानपुर को एक समय देश में औद्योगिक क्रान्ति का अग्रदूत बना दिया था। जे0के0 समूह कानपुर में भारत की परम्परा के अनुसार एक भव्य मंदिर बनाने के साथ कॉलेज, शैक्षिक संस्था, अस्पताल बनाकर जनता की सेवा कर रहा है। औद्योगिक गतिविधियों के साथ सेवा के कार्य में जुड़कर महिला स्वावलम्बन के लिए कार्य कर रहा है। यह अत्यंत सराहनीय कार्य है। आज सिलाई मशीन के वितरण के साथ प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया गया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस कार्यक्रम में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि हेतु 02 संजीवनी मेडिकल वैन का शुभारम्भ भी हुआ है। इन मेडिकल वैन में से एक गोरखपुर के वनटांगिया समूह और सीमा क्षेत्र की थारू जनजातियों को मेडिकल सेवा उपलब्ध करायेगी और दूसरी मेडिकल वैन वाराणसी के माध्यम से सोनभद्र एवं चन्दौली के सभी गरीब जरूरतमंद जनजातीय लोगों को मेडिकल सेवा उपलब्ध करायेगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जब मेडिकल वैन का प्रस्ताव उनके पास आया, तो उन्होंने सभी स्वास्थ्य सुविधाओं से युक्त इस मेडिकल वैन को पूर्वी उत्तर प्रदेश के दो प्रमुख क्षेत्रों में संचालित करना ज्यादा उचित समझा। जनपद वाराणसी में इस तरह का कार्यक्रम सेवा भारती द्वारा पहले चलाया जा रहा है, जो मुसहर जनजाति के स्वास्थ्य सुविधा के कार्य को बड़े सेवा प्रकल्प के रूप में बढ़ा रही है। सेवा भारती, जनपद वाराणसी में इस सेवा को आगे बढ़ाकर वहां के वनवासी व जनजाति समूह के बीच में जाकर इस कार्यक्रम को करेंगी। जिला प्रशासन के सहयोग से इस वैन के माध्यम से डॉक्टर, पैरामेडिक्स, दवा एवं अन्य प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह वैन दूर दराज के गावों में, मलिन बस्तियों में थारू व वनटांगिया समाज व सीमावर्ती क्षेत्रों में जाकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उपलब्ध करायेंगी। इससे हजारों लोग लाभ ले पायेंगे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम होने जा रहा है। प्रधानमंत्री जी के कर-कमलों से प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 500 वर्षों के बाद एक सुअवसर के रूप में हम सबको प्राप्त होने वाला है। यह सभी भारतवासियों के लिए प्रफुल्लित होने का अवसर है। इसके लिए देश की कई पीढ़ियों ने अपना जीवन खपा दिया था। अब यह सुअवसर हम सबको प्राप्त हो रहा है, कि हम भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा अपनी आंखों से देख पायेंगे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस पावन अवसर पर हमारा भी दायित्व बनता है कि हम अपने घर, गांव, मोहल्ले को साफ सुथरा रखें। ईश्वर भी वहीं आते हैं, जहां साफ-सफाई रहती है। इसलिए जिस तरह दीपावली के पहले हम अपने घरों की साफ-सफाई करते हैं, उसी तरह इस अवसर पर भी अपने घर, गांव, कस्बे की साफ-सफाई करें। आगामी 16 से 22 जनवरी के मध्य अपने गांव में परिवार के साथ रामायण पाठ व हरि नाम कीर्तन करें।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आगामी 22 जनवरी को भव्य प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को घर से ही लाइव देखें। इस भव्य मंदिर के निर्माण के लिए कई पीढ़ियों ने अपना योगदान दिया है। किसी ने श्रम के रूप में, तो किसी ने चंदे के रूप में अपना योगदान दिया है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद एक नये भारत के एक नये उत्तर प्रदेश की नयी अयोध्या में हम सभी को भगवान रामलला के दर्शन प्राप्त होंगे।
कार्यक्रम को सांसद श्री रवि किशन शुक्ला, गोरखपुर के महापौर डॉ0 मंगलेश श्रीवास्तव ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, जे0के0 गुप के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अभिषेक सिघांनिया तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
--------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने