वृन्दावन।सेवाकुंज क्षेत्र स्थित प्राचीन ठाकुर श्रीराधा दामोदर मन्दिर में विश्वगुरु श्रील जीव गोस्वामी महाराज के 426 वें तिरोभाव महोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर की प्रधान सेवायत श्रीमती तरूलता गोस्वामी (मां गुसाईं) के पावन सानिध्य में भक्ति पथ शोभायात्रा समूचे नगर में गाजे-बाजे के मध्य अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ निकाली गई।जिसका सभी नगर वासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा करके व स्वल्पाहार कराकर के भव्य स्वागत किया।शोभायात्रा में न केवल अपने देश के अपितु तमाम विदेशी कृष्ण भक्त श्रीहरिनाम संकीर्तन करते हुए शामिल हुए।
इसके अलावा मंदिर में सूर्य उपासना का महापर्व (मकर संक्रांति) बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।जिसके अंतर्गत ठाकुर विग्रहों का दिव्य व भव्य श्रृंगार करके विशेष आरती की गई।साथ ही उन्हें 56 भोग लगाए गए।इसके अलावा दर्शनार्थियों को खिचड़ी भोग वितरित किया गया।महोत्सव का समापन संत,ब्रजवासी, वैष्णव सेवा एवं वृहद भंडारे के साथ हुआ।
इस अवसर पर मन्दिर के वरिष्ठम सेवायत आचार्य तरुण गोस्वामी महाराज, आचार्य करुण गोस्वामी महाराज, आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी महाराज, आचार्य पूर्ण चन्द्र गोस्वामी महाराज, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, पण्डित बिहारीलाल वशिष्ठ, डॉ. राधाकांत शर्मा, पण्डित ईश्वरचंद्र रावत आदि की उपस्थिति विशेष रही।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know