औरैया // जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यो की समीक्षा कर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बिधूना तथा मंडी सचिव दिबियापुर/अछल्दा के कार्य पर असंतोष व्यक्त किया और सुधार की नसीहत दी। उन्होंने अधिकारियों को शासन से प्राप्त लक्ष्य की कार्य योजना तैयार कर मासिक लक्ष्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर, स्टांप, विद्युत देय, नगर निकाय, लघु सिंचाई सहित आबकारी व परिवहन विभाग के वसूली संंबंधी कार्यो की जानकारी की। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बिधूना तथा मंडी सचिव दिबियापुर/अछल्दा के कार्य पर डीएम ने असंतोष व्यक्त किया। सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन कार्य के दौरान प्राप्त होने वाली धनराशि को विभागीय अधिकारी नियमित रूप से जमा कराएं और उसका मिलान बैंक/कोषागार से सुनिश्चित करें,अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अजीतमल, अटसू, दिबियापुर, फफूंद, अछल्दा एवं बिधूना को अस्थाई रैन बसेरा में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा ग्रामीण क्षेत्र में अलाव जलवाए जाने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने मासिक स्टाफ बैठक में विभिन्न पटलों के कार्यों की समीक्षा की कहा कि कोर्ट केस की पुरानी पत्रावलियों को निर्धारित कर उनका निस्तारण शीघ्रता से करें साथ ही तीन से पांच वर्ष के वादों को प्रयास कर समाप्त कराने को कहा उन्होंने उप जिलाधिकारी व तहसीलदार को ग्रामीण क्षेत्रों में भी अलाव जलवाने और गोशालाओं का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
औरैया :- जिलाधिकारी ने अधिकारियों को अपने कार्यों में सुधार लाने की दी सख्त हिदायत।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know