औरैया // भाऊपुर गांव निवासी शिवकांत व उसकी पत्नी सीमा के आत्महत्या के मामले में पुलिस साक्ष्य जुटा रही है वहीं दूसरी ओर मिले सुसाइड नोट में ARTO के स्टेट बैंक में जमा होने वाले चालान को लेकर हुए गबन ने सभी चौंकाया है मामले में फौरी तौर पर चालानों के मिलान के बाद परिवहन विभाग की कानपुर जोन टीम ने अब ARTO से एक साल के चालान अदायगी का ब्योरा लिखित में मांगा है,ARTO कार्यालय से बैंक में जमा होने वाले चालान की फौरी जांच में गड़़बड़ी पाई गई है,परिवहन विभाग के कानपुर जोनल डॉ. विजय कुमार, आरटीओ कानपुर राजेश सिंह व सहायक लेखाधिकारी प्रदीप कुमार मामले में सधे हुए कदम आगे बढ़ा रहे हैं।

यही वजह है कि पहले चरण में जहां ट्रेजरी व ARTO कार्यालय के चालान मिलाते हुए तीन माह का ब्योरा फौरी तौर पर जांचा गया अक्तूबर 2023 से दिसंबर माह में कई चालान व अदायगी पर्ची नहीं पाई गई इसके साथ ही जांच टीम ने सितंबर व अगस्त के चालानों पर भी नजर डाली गड़बड़ी काफी मात्रा मिली है,अब जांच टीम ने ARTO अशोक कुमार से एक साल के चालान अदायगी का ब्योरा लिखित तौर पर मांगा है जिसे जुटाने में कहीं न कहीं विभाग के पसीने छूटेंगे जांच टीम के सदस्य सहायक लेखाधिकारी कानपुर प्रदीप कुमार ने बताया की ARTO से एक साल के चालान लिखित तौर पर मांगे गए हैं,प्राथमिक जांच में अनियमितता पाई गई है। यह दायरा बढ़ा हो सकता है। जिसे देखते हुए एक साल के कागजात तलब किए गए हैं कितने की अनियमितता हुई है यह जांच पूरी हो जाने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने