औरैया // जिलाधिकारी आवास पर पूर्व सैनिकों का सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें पूर्व सैनिकों और शहीद परिवारों का सीडीओ व एडीएम स्वागत और सम्मान किया गया,सीडीओ अनिल कुमार सिंह व एडीएम महेंद्र पाल सिंह ने कहा कि पूर्व सैनिकों ने अपने जीवन का स्वर्णिम समय देश सेवा में लगाया है। जिसके लिए पूरा देश आपका सम्मान करता है पूर्व सैनिक विमल कुमार शुक्ला (सेना मेडल) ने श्रीनगर में उनके यूनिट द्वारा चलाए गए सफल सैन्य अभियान के बारे में बताया। जिसमें उन्होंने कई आतंकवादियों को मारा था जिसके फलस्वरूप भारत सरकार द्वारा उनको सेना मेडल का वीरता पदक प्राप्त हुआ था,वेटरन डे के इतिहास पर कर्नल सुधीर सिंह राठौर ने प्रकाश डालते हुए सम्मेलन में पधारें सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर वीरांगना विद्यावती, रामकुमारी, सीमा देवी, रामसखी को सम्मानित कियाbकैप्टन योगेश कुमार त्रिपाठी, पूर्व सैनिक संगठन के जिलाध्यक्ष कैप्टन निर्भय सिंह गुर्जर, भारत प्रेरणा मंच महासचिव अविनाश अग्निहोत्री, राकेश दुबे मनमोहन सिंह सेंगर, कैप्टन नरेंद्र सिंह सेंगर, सोनू राजावत, कैप्टन बी डी यादव, अशोक मिश्रा आदि पूर्व सैनिक मौजूद रहे।
औरैया :- ADM एवं CDO ने संयुक्त रुप से पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know