प्रदेश में नेफेड व एनसीसीएफ द्वारा उपभोक्ताओं को रियायती दर पर भारत दाल, भारत आटा एवं प्याज उपलब्ध कराया जा रहा
भारत दाल (चना दाल) 60.00 रूपये प्रति किलो, भारत आटा 27.50 रूपये प्रति किलो तथा प्याज 25.00 रूपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध
लखनऊ: 16 जनवरी, 2024
भारत सरकार की योजना के अंतर्गत प्रदेश में नेफेड व एनसीसीएफ द्वारा उपभोक्ताओं को रियायती दर पर भारत दाल (चना दाल) भारत आटा एवं प्याज को अपने बिक्री केन्द्रों व मोबाइल वैन के माध्यम से भारत दाल (चना दाल) 60.00 रूपये प्रति किलो, भारत आटा 27.50 रूपये प्रति किलो तथा प्याज 25.00 रूपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है।
यह जानकारी प्रदेश के खाद्य एवं रसद प्रमुख सचिव श्री आलोक कुमार ने देते हुए बताया कि नेफेड द्वारा रियायती दर पर भारत दाल (चना दाल) भारत आटा एवं प्याज का विक्रय कुल 21 जिलों व शहरों में 167 मोबाईल वैन/रिटेल आउटलेट के माध्यम से किया जा रहा है। नेफेड द्वारा अब तक 5205.85 मीट्रिक टन भारत दाल, 17192.4 मीट्रिक टन भारत आटा तथा 185.29 मीट्रिक टन प्याज का विक्रय आम उपभोक्ताओं को किया गया है।
प्रमुख सचिव ने बताया कि इसी प्रकार एनसीसीएफ द्वारा रियायती दर पर भारत दाल (चना दाल) भारत आटा एवं प्याज का विक्रय कुल 21 जिलों व शहरों में 138 मोबाईल वैन/रिटेल आउटलेट के माध्यम से किया जा रहा है। एनसीसीएफ द्वारा अब तक 949 मीट्रिक टन भारत दाल, 639.6 मीट्रिक टन भारत आटा तथा 12121.1 मीट्रिक टन प्याज का विक्रय आम उपभोक्ताओं को रियायती दर पर किया गया है। 09 जनवरी, 2024 तक इन एजेंसियों द्वारा कुल 6154.85 मीट्रिक टन भारत दाल, 17832 मीट्रिक टन भारत आटा तथा 12306.39 मीट्रिक टन प्याज का विक्रय आम उपभोक्ताओं को रियायती दर पर किया गया है।
इस सम्बन्ध मंे जिलाधिकारियों को आम उपभोक्ताओं के लिए इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये गये हैं। जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये है कि साप्ताहिक बाजारों, हॉटों एवं सार्वजनिक स्थानों पर मोबाइल वैन के माध्यम मे भारत दाल, भारत आटा एवं प्याज की बिक्री को बढ़ाये जाने के सम्बन्ध में इन एजेंसियों को अपेक्षित सहयोग प्रदान करें।
सम्पर्क सूत्र- सरिता वर्मा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know