वृन्दावन।कैलाश नगर क्षेत्र स्थित प्रमुख भाजपा नेत्री श्रीमती मुदिता शर्मा के आवास पर श्रीहरि कौशल सांवरिया चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा नि:शुल्क सामग्री वितरण समारोह का आयोजन ट्रस्ट की अध्यक्ष एवं प्रख्यात भागवत वक्ता श्रीहरि वर्षा कौशल के पावन सानिध्य में आयोजित किया गया।जिसके अंतर्गत 500 से भी अधिक निर्धन व निराश्रित महिला-पुरुषों एवं विद्यार्थियों को दैनिक उपयोग, साफ-सफाई की कई वस्तुएं व खाद्यान्न सामग्री आदि का निःशुल्क वितरण किया गया।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए भागवत वक्ता श्रीहरि वर्षा कौशल ने कहा कि ये सेवा कार्य पूज्य सदगुरुदेव बैकुंठवासी श्रीहरि कौशल महाराज के द्वारा प्रारम्भ किया गया था।जिसका निर्वाह श्रीहरि कौशल सांवरिया चैरिटेबल ट्रस्ट आज भी पूर्ण समर्पण एवं लगन के साथ कर रहा है।इसके लिए हम यूनिलीवर कंपनी, मैरिको कंपनी, नैकऑफ कंपनी, पारले-जी बिस्कुट, टाटा-टी आदि कंपनियों को धन्यवाद देते हैं,जिनके विशेष सहयोग से यह आयोजन सम्पन्न हो पाता है।
वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी एवं भागवत किंकर रसिक बिहारी शर्मा ने कहा कि बैकुंठवासी श्रीहरि कौशल महाराज धर्म व अध्यात्म के अलावा समाज एवं दीन-दुखियों की सेवा में भी पूर्णतः समर्पित थे।वे नर सेवा को ही नारायण सेवा मानते थे।इनके सेवा कार्यों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।
भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती मुदिता शर्मा एवं प्रमुख समाजसेविका विनीता द्विवेदी ने कहा कि श्रीहरि कौशल सांवरिया चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा समय-समय पर जो निःशुल्क सामग्री वितरण आयोजन किया जाता है, वो अति प्रशंसनीय है।हम उसकी भूरि-भूरि प्रशंसा करते हैं।
इस अवसर पर समारोह वितरण समारोह के विशेष सहयोगी विकास माहेश्वरी(दिल्ली), उत्कर्ष अग्रवाल (दिल्ली) ,प्रदीप अग्रवाल (दिल्ली), पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मधु शर्मा, विनीता द्विवेदी, आचार्य आशीष, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा, श्रीहरि उत्सव कृष्ण, उत्कर्ष देवांग, रेनू, ममता, कृष्णा, पण्ड, पण्डित कुश शर्मा, लव शर्मा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।संचालन डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know