जौनपुर। 22 जनवरी को जिले के समस्त मंदिरों पर कराएगा रामकथा और रामायण पाठ
जौनपुर। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए जिले के समस्त राम मंदिर, हनुमान मंदिर और वाल्मीकि मंदिरो में 14 से 22 जनवरी तक रामकथा, रामायण पाठ, भजन कीर्तन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का अयोजन जिला प्रशासन कराएगा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में डीएम अनुज कुमार झा ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक करके रानीति तैयार किया तथा अधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी। उन्होंने सभी अफसरों को जिला मुख्यालय न छोड़ने का सख्त आदेश भी दिया है। बैठक में जिला सूचना पयर्टन अधिकारी मनोकामना राय ने बताया कि नगर मजिस्ट्रेट, सभी एसडीएम, नगर पालिका व नगर पंचायतों के चेयरमैन, अधिशासी अधिकारी, बीडीओ डीपीआरओ, सीएमओ कार्यक्रम अधिकारी, बीएसए और डीआईओएस के सहयोग से 14 जनवरी से 22 जनवरी तक समस्त मंदिरो में दीप प्रज्ज्वलन एवं दीप दान कराया जायेगा। इसके लिए समस्त राम मंदिर, हनुमान मंदिर और वाल्मीकि मंदिरोका चयन करके उसकी सूचि अपलोड कराया जाए तथा मंदिरो की साफ सफाई, टेंट ,पेयजल दरी अदि की व्यवस्था कर ली जाए। भजन कीर्तन का कार्यक्रम सूचना विभाग के पंजीकृत कलाकारों द्वारा किया जायेगा। 14 से 22 जनवरी तक कलश यात्रा निकाली जाएगी तथा 22 जनवरी को समस्त घरो में दीप प्रज्ज्वलन एवं दीप दान होगा। डीएम ने सभी अधिकारियो को निर्देशित किया कि सभी तैयारियां अभी से पूरी कर ली जाए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know