संवाददाता रणजीत जीनगर

पिंडवाड़ा:-कस्बे के अग्रवाल धर्मशाला पिण्डवाडा में उद्यम मेला का आयोजन किया गया जिसमें आदिवासी अंचल गावों से 150 से अधिक महिला उद्यमीयों ने भाग लिया।

-  विभिन्न सरकारी योजनाओं की दी जानकारी

भारत सरकार इंडो जर्मन डेवलपमेंट कारपोरेशन ( GIZ)  संस्था और भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के सहयोग से पिण्डवाडा पंचायत समिति में आजीविका संवर्धन हेतु इरादा परियोजना के अंतर्गत कार्य किया जा रहा है। भारतीय उद्यमिता संस्थान के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर पंकज भारती ने उद्यम मेला के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। जिसका मुख्य उद्देश्य महिला उद्यमियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ना। इस दौरान कृषि एवं कृषि सम्बंधित उद्यमिता विकास हेतु सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई एवं आवेदन की प्रक्रिया के सम्बन्ध  में महिला उद्यमीयों को विस्तार से समझाया गया। इस मेले के अंदर जिला उद्योग केंद्र द्वारा उद्यम आधार, PM विश्वकर्मा एवं उद्यमी विकास सम्बंधित एवं अन्य सरकारी योजना की जानकारी दी गयी। इस दौरान कुछ प्रगतिशील महिला उद्यमियों का उद्यम आधार एवं PM विश्वकर्मा के अंतर्गत पंजीयन किया गया।


नाबार्ड एवं राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के प्रतिनिधि द्वारा  उद्यमियों के लिए उपलब्ध ऋण संबधित योजनाओ की जानकारी दी गयी इस दौरान ऋण हेतु पात्र उद्यमियों को आवेदन करने में सहयोग किया गया। 

-  इनकी रही विशेष उपस्थिति 

मेले के दौरान DDM नाबार्ड, DD आत्मा परियोजना, GM जिला उद्योग केंद्र, AAO कृषि, कृषि पर्यवेक्षक उद्यानिकी, ब्लॉक प्रबन्धक राजिविका, राज्य सलाहकार GIZ जयपुर से ऋतू तिवारी, EDII अहमदाबाद प्रोफ़ेसर पंकज भारती व एकलव्य वाजपायी प्रदान संस्था से बिजय कुमार, मनोहर सिंह एवं CMF संस्था से सागर मोरे एवं उनकी टीम से अमित, विमल कुमार, रंजना डांगी उपस्थित थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने