औरैया // अजीतमल तहसील क्षेत्र के गांव गोहानी खुर्द स्थित गौशाला में बुधवार दोपहर SDM राकेश कुमार औचक निरीक्षण करने पहुंचे,यहां महज एक गाय मिली,जबकि कागजों में यहां पर 50 गौवंशों के संरक्षण दिए जाने की बात सामने आई यह सब देख SDM बेहद गुस्से में दिखे और बीडीओ अतुल यादव से मोबाइल फोन पर वार्ता कर कड़ी फटकार लगाई बताया गया कि गायें जंगल में घास चरने गई हैं। घास चरने की यह अनूठी व्यवस्था तब चल रही है, जबकि प्रति मवेशी खर्च सरकार वहन कर रही है। प्रथम दृष्टता मामला गबन का सामने आया है। गौशाला में मवेशियों के संरक्षण को लेकर प्रति मवेशी रोजाना के हिसाब से 50 रुपये शासन की ओर से जारी किया जाता है गोहानी खुर्द गौशाला में 50 मवेशियों को संरक्षण दिया जा रहा है SDM के निरीक्षण में महज एक गाय मौके पर मिली गंदगी के बीच पानी पीने की व्यवस्था भी बेपटरी रही। जंगल की घास के सहारे संरक्षण पाने की स्थिति में सरकारी धन का प्रयोग कहां हो रहा है यह अपने आप में चौंकाने वाला रहा बीडीओ अतुल यादव को फटकार लगाते हुए SDM ने गौशाला की रिपोर्ट तैयार कर डीएम को सौंपने की चेतावनी दी है, वहीं भंडार गृह में न के बराबर भूसा व बाजरा के कटे हुए डंडे मिले जिनकी सड़न से बदबू फैली हुई थी ग्राम प्रधान राजनारायण ने बताया कि 50 गोवंश गोशाला में हैं दो सेवादार सुशील व गट्टू तैनात हैं जंगल के सहारे मवेशियों का संरक्षण, जबकि प्रशासन की ओर से प्रति मवेशी धन जारी होना एसडीएम के गले न उतरा बीडीओ से कड़ी नाराजगी जाहिर की SDM अजीतमल राकेश कुमार ने बताया कि गोहानी खुर्द गौशाला में 50 मवेशी के बजाय एक ही गाय मिली और न ही वहां पर कोई कर्मचारी मिला, पेयजल, चारा, भूसा व साफ-सफाई की व्यवस्था बद से बदतर मिली है पूछताछ में बताया गया है कि मवेशी जंगल में चरने गए हैं, जब शासन की ओर से प्रति मवेशी संरक्षण का धन मिलता है तो चरने की व्यवस्था किस लिए कहीं न कहीं सरकारी धन का दुरुपयोग है,पूरी रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को दी जाएगी।
औरैया :- निरीक्षण के दौरान SDM को गोहानी खुर्द गौशाला में सिर्फ एक गाय मिली जब की कागजों में 50 से अधिक दर्ज।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know